Lok sabha chunav 2024: लोकसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी ठोकी ताल, चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2166915

Lok sabha chunav 2024: लोकसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी ठोकी ताल, चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand:  लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज हो गई है. अब सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति को आखिरी धार दे रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल ने चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand

सुरेंद्र डसीला/देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी और क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी कमर कर ली है. उत्तराखंड क्रांति दल ने  पार्टी ने उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि बीएसपी हरिद्वार और नैनीताल को लेकर मंथन में जुटी है.  ऐसा माना जा रहा है कि एक से दो दिन में सभी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी.

यूकेडी की तरफ से ये चार लोकसभा चुनाव के मैदान में

यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि गढ़वाल से आशुतोष नेगी हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी घोषित किया गया है. टिहरी सीट पर पार्टी निर्दलीय बॉबी पंवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है.  इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह रावत,विजयन्त सिंह निजवाला मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौडाई, समीर मुंडेपी तथा प्रेस वार्ता में गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल भी उपस्थित रहे.

दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी यूकेडी-कठैत 
प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद  यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि यूकेडी दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी. दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा.  इसमें रोजगार, मूल निवास, भू-कानून ,पलायन के साथ परिजोजनाओं में राज्य की 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमुख है जिसमें टिहरी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं.

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके लिए 20 मार्च से नामांकन शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का भी एलान हो गया है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जबकि हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर पेच फंसा है. गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को चुनाव मैदान में उतारा है.  इसमें गोदियाल और गुनसोला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं, टम्टा तीसरी बार चुनाव मैदान में होंगे.

राजा भैया की पार्टी कौशांबी सीट से लड़ सकती है चुनाव, राज्य सभा में समर्थन का मिल सकता है इनाम

 

Trending news