Government Feedback on Whatsapp: मोदी सरकार इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आना चाहती है.सरकार इस बार भी सत्ता में बना रहने के लिए पूरा दम खम लगा रही है.  वह जनता तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह माध्यमों का इस्तेमाल कर रही है. नेता जमीन पर एक्टिव हो गए हैं, जनसभाओं से लेकर सोहल मीडिया के माध्यम से लोगों तक सरकार की उपलब्धियां गिनवाई जा रही हैं.  लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि विकास की गति यूं ही बनी रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार मोदी सरकार जनता से कनेक्शन जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के अन्य प्लैटफॉर्म्स के साथ व्हाट्सएप्प का भी इस्तेमाल कर रही है. चुनाव से ठीक पहले सरकार ने व्हाट्सएप्प पर लोगों को एक सन्देश भेजा है इसमें लिखा है. 


इस खबर को भी पढ़े- Lok Sabha Elections 2024 live: खत्म होगा इंतजार! चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा, 7-8 चरणों में वोटिंग संभव


नमस्ते यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है. पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और सुझाव बहुत आवश्यक है.  अत आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर अपने विचार अवश्य लिखें.


विकसित भारत सम्पर्क नाम के इस वहटसअप चैनल के माध्यम से सरकार लोगों से जुड़ने के लिए अलग अलग प्रयास कर रही है. कभी ऑडियो क्लिप भेजकर योजनाओं पर फीडबैक मांगा जा रहा है और कभी टेक्स्ट के माध्यम से सुझाव की अपील की जा रही है. इसमें भेजी जा रही ऑडियो क्लिप में लोगों से इमोशनल तरीके से जुड़ने की कोशिश भी है. पिछले दिनों एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से पूछा गया की क्या आप मोदी सरकार के परिवार के सदया हैं या नहीं हां या न के साथ जवाब दें. मेसेज में खुद प्रधानमंत्री द्वारा बताया जा रहा है कि उन्होंने अब तक बहुत काम किया है और आगे भी यूं ही काम करते रहेंगे.  मोदी के सन्देश का ऑडियो क्लिप ये भी है कि हम नित्य रोजगार के नए अवसर बना रहे हैं और आगे भी अनेक नई योजनाएं बनाने वाले हैं.