यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल कब आएगा? यहां जान लें डेट-टाइम से लेकर सब कुछ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2269293

यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल कब आएगा? यहां जान लें डेट-टाइम से लेकर सब कुछ

Lok Sabha Chunav Exit Poll: एग्जिट पोल का इंतजार बेसब्री से रहता है. जिसमें राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों को लेकर अनुमान लगाया जाता है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल कब आएंगे और 2019 चुनाव में यह कितने सही साबित हुए थे.  

यूपी की 80 सीटों का एग्जिट पोल कब आएगा? यहां जान लें डेट-टाइम से लेकर सब कुछ

Lok Sabha Chunav Exit Poll: लोकसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान हो चुका है, 1 जून को सातवें और आखिरी चरण को लेकर वोटिंग होगी. नतीजों का ऐलान तो 4 जून को किया जाएगा लेकिन इससे पहले सियासत में दिलचस्पी रखने वालों को एग्जिट पोल के आंकड़ों का इंतजार बेसब्री से रहता है. जिसमें राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों को लेकर अनुमान लगाया जाता है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल कब आएंगे और 2019 चुनाव में यह कितने सही साबित हुए थे.  

एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के जरिए वोटर के मूड को भांपकर अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है. इसके अलावा अनुमान लगाया जाता है कि सत्ता परिवर्तन हो सकता है या नहीं या कौन कहां से जीत-हार सकता है. यह ओपिनयन पोल से अलग होते हैं. ओपिनियन पोल जहां चुनाव से पहले होते हैं, जिनके जरिए सरकार के कामकाज के प्रति जनता की नाराजगी या भरोसा जानने की कोशिश होती है जबकि एग्जिट पोल में एजेंसी वोटर्स का मूड जानने की कोशिश करती हैं, इसके आधार पर अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी का कैसा प्रदर्शन रह सकता है. 

एग्जिट पोल कब आएगा?
1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने 1 जून शाम 6.30 तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी है. यानी 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद शाम 6.30 बजे के बाद न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. 2019 में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाया गया था. भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई थी. 

2019 के एग्जिट पोल के आंकड़े?
2019 एग्जिट पोल को देखें तो 
टाइम्स नाऊ-वीएमआर -  एनडीए को  306, यूपीए को  132 सीट और अन्य को 104 सीटें
सी वोटर  -  एनडीए को 287, कांग्रेस+ को 128, अन्य को 127
जन की बात - एनडीए 305 सीटें, कांग्रेस+ को 124, अन्य को 113
न्यूज नेशन -  एनडीए 282 से 290,  कांग्रेस+ को 118-126, अन्य को 130-138
टुडेज चाणक्य - 350 सीटें भाजपा गठबंधन, 
एक्सिस माय इंडिया - 339 से 365 सीट, कांग्रेस+ को 77 से 108, अन्य को 69 से 95
नील्सन - बीजेपी 277 सीटें , कांग्रेस+ को 130, अन्य को 137

बीजेपी ने चौंकाया
जब नतीजों का ऐलान हुआ तो बीजेपी ने चौंकाते हुए खुद के दमपर 303 सीटें जीती थीं जबकि एनडीए को 353 सीटें मिलीं. जबकि यूपीए 97 सीटों पर सिमट गया.  भाजपा को 37.36 फीसदी वोट मिले. देश में कुल पड़े करीब 60 करोड़ वोटों में 45 फीसदी एनडीए के पक्ष में गए. यूपी में भी बीजेपी को 62 सीटों पर जीत मिली थी जबकि दो सीटें उसकी सहयोगी दल अपना दल (एस) के खाते में गई थीं.

2014 के एग्जिट पोल 
2014 लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई के बीच में हुए थे. 12 मई को शाम 6.30 बजे एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. जिनमें एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का  दावा किया गया था. 

सीएनएन आईबीएन-सीएसडीएस  -  एनडीए 276 सीटें, यूपीए को 97 सीटें, अन्य को 148 सीटें
टाइम्स नाउ-ओआरजी - एनडीए को 249, यूपीए को 148, अन्य को 146
इंडिया टुडे और सिसेरो -  एनडीए 272 सीटें, यूपीए को 115 सीटें, अन्य को 156 सीटें
एबीपी-नील्सन - एनडीए को 274 सीटें, यूपीए को 97 सीटें, अन्य दलों को 165 सीटें 

बीजेपी के चाणक्य' ने इस बार पूर्वांचल में दिखाया पावर गेम, फंसी सीटों पर पलटा पासा!

यूपी में बीजेपी को मिलेंगी रिकॉर्ड सीटें!, फलोदी के बाद मुंबई सट्टा बाजार का भाव आया

 

 

Trending news