Lalitesh Pati Tripathi : सपा ने यूपी में 7 और लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें एक सीट टीएमसी को दी है. भदोही लोकसभा सीट से सपा ने ललितेश पति त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछले दिनों ललितेश पति त्रिपाठी ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अटकलें बढ़ा दी थी. तो आइये जानते हैं कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी, जो भदोही से चुनाव लड़ेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है ललितेश पति त्रिपाठी?
भदोही सीट से सपा उम्‍मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं. वह मीरजापुर के मड़िहान से 2012 में विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही वह साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, हालांकि, उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने उन्‍हें प्रत्‍याशी बनाया था. हार के बाद साल 2021 में ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में चले गए थे. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्‍हें सदस्‍यता दिलाई थी. 


कमलापति त्रिपाठी की चौथी पीढ़ी 
पूर्व सीएम व रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी के चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी हैं. ललितेश पति त्रिपाठी औरंगाबाद हाउस में रहते हैं. एक समय था जब औरंगाबाद हाउस में यूपी, बिहार और दिल्ली तक के नेताओं का जमावड़ा लगता था. बता दें कि औरंगाबाद हाउस वाराणसी में है. औरंगाबाद मोहल्‍ले में स्थित होने के कारण इसका नाम औरंगाबाद हाउस रखा गया. कमलापति त्रिपाठी के बेटे लोकपति त्रिपाठी पांच बार विधायक रहे. वहीं, उनकी बहू चंद्रा त्रिपाठी चंदौली से सांसद रहीं. नाती राजेशपति कई बार चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं मिली. कमलापति की तीसरी पीढ़ी राजेशपति त्रिपाठी और चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी हैं. 


यह भी पढ़ें : नगीना से चंद्रशेखर को नहीं मिला टिकट, सपा ने इन 7 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित किए, देखें लिस्‍ट