बसपा के सारे सांसद लोकसभा चुनाव के पहले होंगे बागी? डूबते हाथी को छोड़ बीजेपी, सपा-कांग्रेस में जाने की होड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2129062

बसपा के सारे सांसद लोकसभा चुनाव के पहले होंगे बागी? डूबते हाथी को छोड़ बीजेपी, सपा-कांग्रेस में जाने की होड़

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं ने सेफ सियासी घरौंदे तलाशना शुरू कर दिया है. अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं कई और सांसदों के पाला बदलने की अटकलें हैं. 

बसपा के सारे सांसद लोकसभा चुनाव के पहले होंगे बागी? डूबते हाथी को छोड़ बीजेपी, सपा-कांग्रेस में जाने की होड़

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब ज्यादा समय नहीं है, लेकिन इससे पहले बसपा को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अंबेडकर नगर से मौजूदा बसपा सांसद रितेश पांडे ने हाथी से उतरकर भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं खबरें हैं कि पूर्वांचल में पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. एक बड़ा नेता पार्टी बदलकर कांग्रेस में शामिल हो सकता है. चर्चा इस बात की भी है कि सभी 10 सांसद चुनाव से पहले पार्टी को बाय बाय कह सकते हैं. 

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के सांसदों ने सियासी संभावनाएं तलाशना शुरू कर दी हैं. पार्टी के दो सांसद पाला बदल चुके हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बसपा के सांसद बीजेपी, सपा और कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं. जौनपुर से सांसद सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. जबकि बसपा से निकाले जाने के बाद सांसद दानिश अली कांग्रेस के नजदीक हैं, उनका कांग्रेस से टिकट मिलना भी तय माना जा रहा है. 

गाजीपुर से बसपा सांसद को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार भी घोषित कर चुकी है. इसके अलावा सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं. इसके अलावा बसपा के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. जिसमें लालगंज से संगीता आजाद, बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर के नाम की चर्चा है. 

fallback

2019 में बसपा जीती थी 10 सीटें
2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बसपा ने कुल 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, इसमें सहारनपुर, बिजनौर,नगीना, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, गाजीपुर लोकसभा सीट शामिल है. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के 3 सांसद पाला बदल चुके हैं जबकि कई और के पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें - बसपा से बागी हुए सांसदों को मायावती ने दिया करारा जवाब, बोलीं पार्टी हित सर्वोपरि

यह भी देखें -   Rajya Sabha Elections 2024: राजा भैया ने बढ़ाई सपा की धड़कनें, ऐसे तय राज्यसभा की 8वीं सीट का होगा रिजल्ट? 

 

Trending news