Lok Sabha Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता हासिल करने के बाद लखनऊ स्थित पार्टी के कार्यालय पर महिलाओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई है. कांग्रेस के दफ्तर पर इस वक्त महिलाओं की भीड़ जुटने को कारण कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र में किया गया वादा है. क्योंकि घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस ने महिलाओं को एक लाख रुपये देने वादा किया था. इसा के चलते महिलाएं कांग्रेस के दफ्तर पर एक लाख रुपये लेने के लिए फॉर्म लेकर भरने के लिए जुट रही हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया था वादा
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा जारी अपने घोषणा पत्र में कहा गया था कि अगर इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो सालाना महिलाओं को एक लाख रुपये देगी. परंतु चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाई है. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस द्वारा किया गया यह वादा पूरा किया जाएगा या नहीं. हालांकि, दफ्तर के बाहर भीड़ जुटती देख कांग्रेस को कुछ ना कुछ जरूर करना होगा.


यूपी में कांग्रेस का प्रदर्शन
इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को मिला था. इन 17 में कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों में प्रमुख सीट अमेठी और रायबरेली रहीं. 


जीती सीटों पर कांग्रेस को प्रदर्शन
सहारनपुर - इमरान मसूद को 5,47,967 वोट मिले और 64,542 अंतर से जीते
सीतापुर - राकेश राठौर को 5,31,138 वोट मिले और 89,641 अंतर से जीते
रायबरेली - राहुल गांधी को 6,87,649 वोट मिले और 3,90,030 अंतर से जीते
अमेठी - किशोरी लाल को 5,39,228 वोट मिले और 1,67,196 अंतर से जीते
इलाहाबाद - उज्ज्वल रमन सिंह को 4,62,145 वोट मिले और 58,795 अंतर से जीते
बाराबंकी - तनुज पुनिया को 7,19,927 वोट मिले और 2,15,704 अंतर से जीते


और पढ़ें - कौन है रुचिवीरा ? विरोध के बीच इतिहास रच बनी मुरादाबाद से सांसद