Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महिला उम्मीदवारों पर सियासी दल भरोसा जताते हुए दिख रहे हैं. यूपी में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा की ओर से कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं, जिसमें कई महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में सियासी दलों द्वारा जारी की जा रही उम्मीदवारों की लिस्ट पर नजर डालें तो पार्टियां महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जता रही हैं. यूपी में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा की ओर से कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं, जिसमें कई महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
बीजेपी की सूची में चार महिलाएं
बीजेपी ने अब तक प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की हैं, इसमें यूपी की 51 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इसमें से चार महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जिसमें बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी, धौरहरा से रेखा वर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन और लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से अनुप्रिया पटेल का भी लड़ना तय है.
सपा ने 6 महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट
वहीं समाजवादी पार्टी ने अब तक 6 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सपा ने कैराना से इकरा हसन, हरदोई से उषा वर्मा, गोंडा से श्रेया वर्मा, मैनपुरी से डिंपल यादव, उन्नाव से अनु टंडन और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है. इसके अलावा बसपा ने आगरा से पूजा अमरोही को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होना बाकी है, आगे आने वाली सूची में इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है.
2019 में 76 महिला सांसद बनीं
2019 लोकसभा चुनाव में देशभर की 723 महिला प्रत्याशी थीं, जिसमें से 76 चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं. इनमें से 28 ऐसी महिला उम्मीदवार थीं जो दोबारा चुनाव जीतने में कामयाब हुईं. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 2014 में 74 महिला प्रत्याशी जीती थीं. यूपी की बात करें तो पहली लोकसभा में यूपी-उत्तराखंड को मिलाकर 86 सीटें थीं, जिसमें चार महिला सासंद बनीं. 2019 लोकसभआ चुनाव में करीब 14 फीसदी पहुंच गई.
UP की बहू जिनका खास था कौशल,राजनैतिक सफर में ससुराल ने रोका था सांसद बनने का रास्ता
बसपा का ये दांव बदलेगा सियासी समीकरण? अब तक घोषित 13 में से 9 मुस्लिम-ब्राह्मण चेहरे