रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां के लालगंज इलाके में मोहम्मद गब्बर नाम के अधेड़ ने बऊआ लोध बनकर एक हिंदू विधवा से विवाह कर लिया. शादी के कुछ माह बाद जब महिला को पता चला कि बऊवा मुस्लिम है तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद महिला ने लालगंज थाने में गब्बर के खिलाफ बुधवार को तहरीर दी. तहरीर के अधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर में की हिंदू रीति-रिवाज से शादी 
मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत सेमरपहा शाह बक्श के पुरवा गांव का है. गांव निवासी मोहम्मद गब्बर पुत्र लियाकत अली पर आरोप है कि उसने अपना नाम बऊआ लोध बताकर गदागंज थाना क्षेत्र के चोखदार का पुरवा गांव निवासी विधवा सावित्री से गत 20 मई को रायबरेली के मंशा देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. इसके बाद विधवा के घर पर जमाई बनकर रहने लगा. इसलिए काफी दिन तक यह राज नहीं खुला.


Dharmantaran Racket: टेरर एंगल से जांच कर रही ATS, एक आतंकी की लोकेशन डिटेल मांगी गई


ऐसे हुआ महिला को शक
इस दौरान मोहम्मद गब्बर की अपने परिजन से फोन पर हो रही बातचीत से हिन्दू विधवा को शक हुआ तो उसने पूछताछ की. मोहम्मद गब्बर ने शादी के डेढ़ महीने बाद कुबूल किया कि वह मुस्लिम है. हिन्दू विधवा लोक लाज के डर से चुप रही. बाद में मोहम्मद गब्बर हिन्दू विधवा पर गांव छोड़कर लालगंज में किराए पर रहने के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़िता के मना करने पर उसे प्रताड़ित करने लगा. 


Cobra पर भारी पड़ गई चुहिया, विश्वाश ना हो तो देखें VIRAL VIDEO


पीड़िता का आरोप है कि गब्बर ने महिला से बाइक, जेवरात और कैश ले लिया और पुनः पैसे की मांग भी करता रहा. इसे लेकर दोनो में विवाद बढ़ गया. मामला लालगंज कोतवाली में पहुंच गया. 


क्या बोली पुलिस? 
सीओ लालगंज डॉ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि आज लालगंज कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी कि मोहम्मद गब्बर ने बऊआ लोध बनकर शादी की. लेकिन, कुछ ही दिनों बाद उसके जेवर बेचकर उसका उत्पीड़न करने लगा. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


18 साल बाद पकड़ा गया बावरिया गिरोह का शातिर बदमाश, लूट को अंजाम देने से पहले करते थे ये काम


WATCH LIVE TV