UP School Teachers Transfer: यूपी में प्राइमरी के शिक्षक लंबे समय से म्यूचुअल ट्रांसफर की मांग कर रहे थे. अब योगी सरकार ने उनकी मांगें मान ली है. शासन स्तर से भी तबादले को हरी झंड़ी दिखा दी गई है.
Trending Photos
UP Primary School Teachers Transfer: यूपी में शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिल गया है. यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है. शासन के आदेश के बाद अब शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकेगा. लंबे समय से शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले की मांग कर रहे थे. इच्छुक शिक्षक तबादले को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शासन ने दिखाई हरी झंडी
शासन स्तर से उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले की लंबे समय से मांग कर रहे थे. इसी आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा. तबादले के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा.
प्राथमिक विद्यालयों के लिए क्या नियम?
प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है. इसलिए अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भाषा विषय की बाध्यता नहीं रहेगी. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण होता है. इसलिए यहां विषयवार शिक्षकों की तैनाती की जाती है. उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समान पद एवं समान विषय होने के स्थिति में ही तबादले किए जा सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : लखनऊ-गोरखपुर समेत यूपी के 11 शहरों में खुलेंगी NCC ट्रेनिंग एकेडमी, सेना में भर्ती का सपना देखने वालों को नए साल का तोहफा