लखनऊ:  यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना की दूसरी लहर की दस्तक ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से जहां जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, वही स्कूलों (Schools) में लापरवाही बरती जा रही है. ताजा मामला गुरुवार को सामने आया हैं. हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल (St. Francis School) की एक टीचर के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा मेट्रो में एंटरटेनमेंट का फुल इंतजाम, प्रचार के साथ कमाई का NMRC ने बनाया गजब का प्लान


स्कूल दो दिन के लिए बंद
सेंट फ्रांसिस कॉलेज की शिक्षिका के पॉजिटिव पाए जाने पर कॉलेज को शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान पूरे स्कूल में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. सभी शिक्षकों और स्टाफ (Staff) को Corona टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.


शिक्षिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका तीन दिन से कॉलेज नहीं आ रही थीं. लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, जिसकी सूचना उन्होंने प्रिंसिपल को दी. टीचर को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है. स्कूल में अभी बच्चे नहीं आ रहे हैं. शिक्षकों में किसी इस तरह का भय का माहौल न पैदा हो, इसके लिए स्कूल में कोविड टेस्ट कैम्प भी लगवाया जा सकता है.


यूपी में रोजगार की बहार, संगम पोर्टल से भरे जाएंगे आउटसोर्सिंग के 2579 पद


पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मरीज मिले
लखनऊ में गुरुवार को दो महीने बाद लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 50 के आंकड़े को पार कर गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 77 नए मरीज पाए गए हैं. इससे पहले बुधवार को 54 नए कोरोना के मरीज मिले थे. पिछले 2 हफ्ते में चार मौतें हो जाने से कुल मौतों का आंकड़ा 1190 पर पहुंच चुका है. जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है.


बिकरु कांड: गैंगस्टर विकास दुबे के 10 मददगारों पर गिरी गाज, 2 जुलाई की रात कहर बरपाने वाले असलहे बरामद


WATCH LIVE TV