सोमवार की शाम 48 घंटे की बंदी के बाद डायल 112 का मुख्यालय खोला गया था. दफ्तर खुलते ही 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद मुख्यालय को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना वॉरियर बनकर फ्रंटलाइन में काम कर रही पुलिस पर इस महामारी का साया सबसे ज्यादा दिखने लगा है. राजधानी लखनऊ में डायल 112 के मुख्यालय को तब एक बार फिर बंद करना पड़ा, जब यहां 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. अब डायल 112 के दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है.
48 घंटे के बाद खुला था डायल 112 का मुख्यालय
सोमवार की शाम 48 घंटे की बंदी के बाद डायल 112 का मुख्यालय खोला गया था. दफ्तर खुलते ही 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद मुख्यालय को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है. फिलहाल डायल 112 के मुख्यालय को अगले आदेश तक बंद ही रखा जाएगा.
इसे भी पढ़िए : फादर्स डे पर बेटी ने पिता के लिए चांद पर खरीदी जमीन, सुशांत-शाहरुख के बाद तीसरी इंडियन
डायल 112 की सेवाएं ऐसे चलेंगी
अब डायल 112 की सेवा को संचालित करने के लिए वर्क फ्रॉम होम का सहारा लिया जा रहा है. मुख्यालय में 140, प्रयागराज में 40, गाज़ियाबाद में 40 पुलिसकर्मियों से काम चलाया जाएगा. डायल 112 की सेवाओं के लिए लगभग 1/3 कैपेसिटी पर काम लिया जाएगा. हालांकि जिला नियंत्रण कक्ष, PRV के कंप्यूटर और GPS पहले की ही तरह काम करेंगे.
WATCH LIVE TV