शादी-पार्टी के लिए किराए पर बर्तन देगा नगर निगम. जरुरतमंदों के लिये नगर निगम की ये अनूठी योजना. शुरू हुआ बर्तन बैंक, बस एक कॉल पर मिलेगी सुविधा
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने बर्तन बैंक की शुरुआत की है. बस एक कॉल पर आप नगर निगम से मामूली किराए पर स्टील और चीनी मिट्टी के बर्तन ले सकेंगे. इसके लिए वन एप के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. बर्तन बुकिंग के लिए दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करना होगा. बदले में बस आपको एक बर्तन बढ़ाकर देना होगा.
ये भी पढ़ें- BOB: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने वालों को सुनहरा मौक़ा दे रहा है ये बैंक, जानिए पूरी डिटेल्स
पर्यावरण और प्लास्टिक यूज रोकने के लिए नई पहल
शादी समारोह, भंडारे और घरों में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल खूब किया जाता है. इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. नगर निगम ने पर्यावरण को बचाने, और जरूरतमंदों की मदद के लिए बर्तन बैंक बनाया है. इसके लिए बस आपको एक कॉल नगर निगम में करना होगा. इससे आप घर में हो रहे छोटे-बड़े कार्यक्रमों के लिए नगर निगम से स्टील और चीनी मिट्टी के बर्तनों को बुक कर सकेंगे.
एक बर्तन बढ़ाकर देना होगा
किराए के साथ बर्तन लौटाते समय आपको एक बर्तन बढ़ाकर देना होगा. यानि अगर आपने 100 बर्तन लिए हैं तो वापस करते समय आपको 101 बर्तन देने होंगे. अगर आपने 200 बर्तन लिए हैं तो आपको 201 बर्तन देने होंगे.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का 'भांजा' बनकर विधायक से ठगी करना चाह रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन नंबर्स पर करें कॉल
आप 6389300137 या 6389300139 पर कॉल करके बर्तन की बुकिंग कर सकते हैं.
डिस्पोजेबल बर्तन का इस्तेमाल होगा कम
फिलहाल नगर निगम ने CSR के तहत 5 हज़ार बर्तन जुटाए हैं. इसका एक फायदा ये भी होगा की जो लोग ऐसे कार्यक्रमों के लिए डिस्पोजेबल बर्तन लेते हैं उनका इस्तेमाल भी कम होगा. यानि एक तरफ लोगों की मदद होगी, उनको बिना खर्च के ही बर्तन मिलेंगे तो दूसरी तरफ शहर में स्वच्छता बढ़ेगी.
सिक्योरिटी मनी जमा कर ले सकेंगे बर्तन
नगर निगम के प्रत्येक जोनल कार्यालय में 500 लोगों के लिए बर्तन (थाली, चम्मच, गिलास, कटोरी इत्यादि) रखे जाएंगे. लोग सिक्योरिटी मनी जमा कराकर बर्तन ले जा सकेंगे. शादी-समारोह या भंडारा इत्यादि खत्म होने के बाद बर्तन साफ करके वापस बर्तन बैंक में जमा करा सकेंगे. नगर निगम इन बर्तनों को इस्तेमाल करने के लिए यूजर चार्ज के रूप में मामूली रकम वसूल करेगा. लखनऊ नगर निगम शहर की ये योजना ऐसी है जो हर जरुरतमंद के काम आएगी. यही नहीं ये बर्तन बैंक, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये भी काफी लाभदायक रहेगी.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद होगा भाग्यनगर? विपक्ष ने CM योगी को घेरा, तो BJP बोली-जो कहते हैं वो करते
ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव, जानें आप कैसे होंगे प्रभावित
WATCH LIVE TV