लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सोमवार देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में 10 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार सहित 10 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. तबादला सूची के अनुसार आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को सौंपा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एस. राधा चौहान को अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त की नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यसचिव आर.के. तिवारी को आईडीसी का अतिरिक्त प्रभार अरविंद कुमार बने ACS औद्योगिक विकास विभाग. कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.




 


आलोक कुमार तृतीय  सचिव मुख्यमंत्री वर्तमान पद के साथ व्यवासायिक शिक्षा वे प्राविधक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.


फरवरी से शुरू हो जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे पर FASTag, मैनुअल पेमेंट हो जाएगा बंद


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद ऊर्जा विभाग में वर्षों बाद अपर मुख्य सचिव और पावर कारपोरेशन के सीएमडी के पद पर अलग-अलग आएएएस को तैनात किया गया है. अब कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को जहां ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है वहीं एम.देवराज पावर कारपोरेशन के सीएमडी और जल विद्युत निगम व उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं.


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर की ओर से दिया 1 करोड़ 1 लाख रुपये का चंदा


WATCH LIVE TV