फरवरी से शुरू हो जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे पर FASTag, मैनुअल पेमेंट हो जाएगा बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826182

फरवरी से शुरू हो जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे पर FASTag, मैनुअल पेमेंट हो जाएगा बंद

यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर फास्टैग (Fastag) फरवरी 2021 से शुरू होगा. एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों को मैनुअल तरीके से टोल टैक्स का भुगतान करना होता है.

फरवरी से शुरू हो जाएगा यमुना एक्सप्रेस-वे पर FASTag, मैनुअल पेमेंट हो जाएगा बंद

पवन सिंह/ लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर फास्टैग (Fastag) फरवरी 2021 से शुरू होगा. आइडीबीआइ बैंक (IDBI Bank)ने इसके लिए सहमति दे दी है. इसी हफ्ते फास्टैग लगाने के लिए बैंक और कंपनी के बीच करार होगा. इंसाल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) ने यह जानकारी यमुना प्राधिकरण को दी है.

प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने पिछले हफ्ते हुई बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सप्ताह में फास्टैग लागू करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे.

अभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये सुविधा नहीं
देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग की सुविधा लागू हो चुकी है, लेकिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी ये सुविधा उपलब्ध नहीं है. एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाली गाड़ियों को मैनुअल तरीके से टोल टैक्स (Toll Tax) का पेमेंट करना होता है. इस वजह से सफर में ज्यादा समय लगता है और जाम लगने से भी परेशानी होने लगती है.

क्या है FASTag?
ये एक प्रकार का टैग या चिप है. जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. फास्टैग के जरिए आप टोल प्लाजा (Toll Plazas) पर टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान कैशलेस कर सकते हैं. जब भी FASTag लगी कार टोल प्लाजा से गुजरेगी तो ऐसी स्थिति में Tax डायरेक्ट वाहन मालिक के खाते से कट जाएगा.

तय किए गए हैं अलग-अलग कोड
FASTag को लेकर NHAI ने अपने मोबाइल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है. इस ऐप में FASTag वॉलेट बैलेंस के लिए अलग-अलग कलर कोड तय किए गए हैं. जैसे Green कलर है तो इसका मतलब कि बैलेंस काफी है. Orange कलर है तो मतलब बैलेंस बढ़ाने की जरूरत है. Red कलर है तो इसका मतलब है कि ये ब्लैकलिस्ट में चला गया है और इसे तुरंत रिचार्ज करने की जरूरत है.

फास्टैग की कीमत
कार, जीप, बस, ट्रक यानी वाहन के हिसाब से इसकी कीमत तय होती है.
आप जिस बैंक या जगह से फास्टैग खरीदते हैं, सिक्योरिटी डिपॉज़िट और फीस आदि को लेकर उसकी अपनी नीतियां होती हैं.

FASTag में ऐसे चेक करें बैलेंस
FASTag से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के मकसद से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने मोबाइल ऐप My FASTag App में एक नया फीचर जोड़ा है. अगर आपको ये चेक करना है कि आपके FASTag अकाउंट में कितना बैलेंस है तो आप ये आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको My FASTag App में सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर डालना है, तुरंत ही आपको बैलेंस पता चल जाएगा.

आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज
अगर ऑरेंज कलर कोड है तो आप मोबाइल ऐप के जरिए इसे तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं. अगर आप टोल प्लाजा पर हैं तो यहां पर भी पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर तत्काल रिचार्ज सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. 26 बैंकों की पार्टनरशिप में पूरे देश में टोल प्लाजा पर 40,000 से ज्यादा पीओएस (POS) लगाए गए हैं.

FASTag के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट

कहां से मिलेगा FASTag
अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर FASTag स्टीकर नहीं लगवाया है तो जल्द लगवा लें. ये आपको यहां से मिल सकते हैं.

  • My fastag app
  • टोल प्लाजा
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप
  • RTO
  • NHAI ऑफिस
  • अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम
  • ICICI Bank, HDFC Bank Axis Bank समेत करीब 25 बैंक

FASTag से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

WATCH LIVE TV

Trending news