लखनऊ: प्रमोशन के बाद CO से ASP बने अफसरों को आखिरकार तैनात कर दिया गया है. प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के निम्नलिखित अपर पुलिस अधीक्षकों को जनहित में स्थानान्तरित / तैनात किया गया है. आइए देखें अफसरों के वर्तमान नियुक्ति का जनपद / इकाई और उनके नव नियुक्ति का जनपद / इकाई देख लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री पंकज कुमार सिंह पहले सहायक पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ में तैनात थे और अब अपर पुलिस उपायुक्त, जनपद-लखनऊ के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. 
श्री लाल प्रताप सिंह- पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक एस०टी०एफ० लखनऊ में तैनात थे और अब अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ के तौर पर नियुक्त किए.
 श्री अरविन्द कुमार वर्मा- पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर में तैनात थे और अब अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद-जौनपुर के तौर पर नियुक्त किए.
श्री अंशुमान मिश्रा- पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, प्रयागराज में तैनात थे और अब अपर पुलिस अधीक्षक, कुम्भ मेला, प्रयागराज के तौर पर नियुक्त किए.
श्री अब्दुल कादिर- पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक एस०टी०एफ० लखनऊ में तैनात थे और अब अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ के तौर पर नियुक्त किए.
श्रीमती अर्चना सिंह- सहायक पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर में तैनात थे और अब अपर पुलिस उपायुक्त, जनपद-कानपुर नगर के तौर पर नियुक्त किए.
श्रीमती पूनम सिरोही- सहायक पुलिस आयुक्त / अपर पुलिस उपायुक्त आगरा में तैनात थे और अब अपर पुलिस उपायुक्त, जनपद-आगरा के तौर पर नियुक्त किए.
श्री अतुल कुमार यादव- पुलिस उपाधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक साइबर काइम थाना, प्रयागराज सम्बद्ध यूपी एसआईएसएफ लखनऊ में तैनात थे और अब सम्बद्ध
अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी एसआईएसएफ, लखनऊ के तौर पर नियुक्त किए.
श्री महेश कुमार- सहायक पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर में तैनात थे और अब अपर पुलिस उपायुक्त, जनपद-कानपुर नगर के तौर पर नियुक्त किए.
श्री नितिन कुमार सिंह- सहायक सेनानायक / उपसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर में तैनात थे और अब उपसेनानायक, 49वी वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर के तौर पर नियुक्त किए.
श्री सुमित शुक्ला- सहायक पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर में तैनात थे और अब अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर के तौर पर नियुक्त किए.


और पढ़ें- UP Police Bharti: फोटोकॉपी-साइबर कैफे से लेकर व्हाट्सएप ग्रुप तक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए STF ने बिछाया जाल


और पढ़ें- यूपी में 13 IAS अफसरों के तबादले, कानपुर से बुलंदशहर तक कई जिलों के CDO बदले