तीन चरणों में बनने वाला यह रेलवे स्टेशन प्रथम चरण के 60% कार्य को पूरा कर चुका है. प्रयास है कि 29 अगस्त तक नए बनने वाले रेलवे स्टेशन में अधिकांश निर्माण पूर्ण हो सके और उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिखाया जा सके.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. आज दिल्ली से विशेष ट्रेन से नार्दन रेलवे के जीएम आशुतोष दंगल अयोध्या पहुंचे. अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आशुतोष गंगल सीधे राम जन्मभूमि राम लला का दर्शन करने के लिए पहुंचे.
लखनऊ: तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पवन कुमार बने SSP गाजियाबाद
रेलवे की व्यवस्था को देखने के लिए अयोध्या पहुंचे रेलवे केआशुतोष दंगल
आशुतोष गंगल 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को लेकर रेलवे की व्यवस्था को देखने के लिए अयोध्या पहुंचे हुए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में लखनऊ से लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जीएम नार्दन रेलवे आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंचे.
यह रेलवे स्टेशन प्रथम चरण के 60% कार्य को पूरा हो चुका
आशुतोष गंगल अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण निर्माण कार्य को भी देखेंगे. अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन राम मंदिर की तर्ज पर निर्माण हो रहा है. तीन चरणों में बनने वाला यह रेलवे स्टेशन प्रथम चरण के 60% कार्य को पूरा कर चुका है. प्रयास है कि 29 अगस्त तक नए बनने वाले रेलवे स्टेशन में अधिकांश निर्माण पूर्ण हो सके और उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिखाया जा सके.
अब इस नाम से जाना जाएगा अलीगढ़, जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास
अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सफर करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ से अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन से सफर करेंगे. राष्ट्रपति 29 अगस्त की सुबह 9:10 बजे लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए अयोध्या रवाना होंगे. ट्रेन 11:30 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी. इसी ट्रेन से राष्ट्रपति दोपहर 3:50 बजे चलकर शाम 6:20 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. राष्ट्रपति इससे पहले 25 जून 2021 को दिल्ली के सफदरजंग से कानपुर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आए थे. वह पैतृक गांव गए, इसके बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही लखनऊ आए थे.
छोटी बच्ची के खतरनाक स्टंट देख अटकी लोगों की सांसें, लड़की की फ्लेक्सिबिलिटी देख हो जाएंगे हैरान
बाराबंकी में बीजेपी और सपा पर जमकर बरसे सतीश मिश्रा, कहा- किसी भी पार्टी से नहीं करेंगे कोई गठबंधन
WATCH LIVE TV