UP Vidhansabha Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच खूब हंसी ठठोली देखने को मिली. सीएम योगी ने पहले तो नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की तारीफ की. फिर कहा, आपने चचा को गच्चा दे ही दिया,चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री को जवाब दिया, तीन साल आपके संपर्क में भी रहा आपने भी गच्चा दिया. अभी कह दे रहा हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे. इस पर सदन में खूब ठहाके लगे. इसको लेकर दिल्ली में लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे अखिलेश यादव से जब सवाल पूछा गया तो वो तमतमा गए. उन्होंने उंगली दिखाते हुए कहा, मैंने कोई गच्चा नहीं दिया है. उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है.  


दरअसल, यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में शिवपाल सिंह यादव, रामअचल राजभर और इंद्रजीत सरोज का नाम आगे चल रहा था. माना जा रहा था कि अखिलेश यादव PDA कार्ड को आगे बढ़ाते हुए इन्ही में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. शिवपाल यादव पहले भी नेता विपक्ष रहे हैं. हालांकि अखिलेश ने सबको चौंकाते हुए माता प्रसाद पांडेय का नाम आगे बढ़ाया और पूर्वांचल में ब्राह्मण कार्ड खेला.


यह शिवपाल सिंह यादव के लिए एक झटका भी है, क्योंकि अखिलेश यादव के दिल्ली में कमान संभालने के बाद माना जा रहा था कि वो चाचा को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कमान दे सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं कर अखिलेश ने शिवपाल की सियासी पारी खत्म होने के संकेत दे दिए हैं. उनके बेटे आदित्य यादव को बदायूं लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था, जो अब सांसद बन भी चुके हैं. 


शिवपाल के बहाने भाजपा को सपा पर पलटवार का मौका भी मिल गया है, जो उत्तर प्रदेश में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के बीच कथित मतभेदों पर खूब प्रहार कर रही है. अखिलेश यादव ने स्वयं केशव मौर्य को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बता डाला था. वहीं केशव मौर्य कहां चूकने वाले थे और शिवपाल को नेता विपक्ष न बनाए जाने पर उनकी पीठ में छूरा घोंपने का आरोप अखिलेश पर लगाया था.


और पढ़ें---


यूपी विधानसभा में चली चचा-भतीजे पे चर्चा, सीएम योगी ने ली शिवपाल की चुटकी तो गूंजे ठहाके