Lucknow News: लेखपाल-कानूनगो की ड्यूटी पर सीएम योगी का फरमान, फसल कटाई में पूरी जिम्मेदारी से करें काम
Lucknow News: योगी सरकार ने फसल कटाई के सीजन को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. अब राजस्व कर्मियों को फसल कटाई के दौरान कहीं और नहीं लगाई जाएगी ड्यूटी. सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही अन्य कार्यों के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी जाएगी.
लखनऊ: खरीफ फसलों की कटाई के समय को नजदीक देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. इसमें फसल कटाई अवधि के दौरान राजस्व कर्मियों को अन्य ड्यूटी में न लगाया जाए.
योगी सरकार का निर्देश
सभी जनपदों में कृषि, राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों को 15 प्रतिशत अनिवार्य निरीक्षण के लिए नामित किया जाए. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी 30 प्रतिशत क्रॉप कटिंग प्रयोगों का अवलोकन कराने के निर्देश दिए गएय फसल कटाई के बाद पोर्टल पर कटाई प्रयोगों का परीक्षण कर ही उपज तौल अनुमोदित किया जाए.
फसल बीमा में लिए गए फैसले
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के समक्ष हुए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि सीसीई एग्री एप के माध्यम से खरीफ 2022 से भारत सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक रूप से 100 प्रतिशत क्राप कटिंग लागू है. फसल बीमा में ली गयी फसलें खरीफ - धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, मूँग, तिल, मूँगफली, सोयाबीन व अरहर (10 फसलें) और रबी- गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों, अलसी व आलू (08 फसलें) सम्मिलित हैं.
प्रगति रिपोर्ट
सीसीई एग्री ऐप से क्राप कटिंग के लिए राजस्व परिषद यूपी से निर्देश जारी किए जा चुके हैं. रबी 2023-24 में 86.09% प्रयोग सीसीई एग्री ऐप से संपादित कराए गए. वहीं जीसीईएस ऐप पर रबी 2023-24 से लागू है. जीसीईएस में ली गयी फसलें -खरीफ धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, मूँग, तिल, मूँगफली, सोयाबीन व अरहर (10 फसलें) और रबी-गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों, अलसी व आलू (08 फसलें) शामिल हैं। रबी 2023-24 में 13,388 क्राप कटिंग प्रयोग नियोजित हुए, जबकि 88% क्राप कटिंग प्रयोग जीसीईएस ऐप से संपादित कराए गए. इसी तरह खरीफ 2024 में 13,654 प्रयोग नियोजित कराए गए.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पड़ें : लखनऊ-फतेहपुर की रामलीला 500 साल पुरानी, कानपुर से काशी तक यूपी की 10 बड़ी रामलीला का इतिहास तस्वीरों से जानें
यह भी पड़ें : त्योहारों में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं... सीएम योगी ने आला पुलिस अफसरों संग बैठक में माहौल बिगाड़ने वालों को दी सख्त चेतावनी