UP टेस्टिंग और रिकवरी में No.1 है, हमने कोरोना महामारी का जमकर मुकाबला किया: CM योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand905758

UP टेस्टिंग और रिकवरी में No.1 है, हमने कोरोना महामारी का जमकर मुकाबला किया: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे. उत्तर प्रदेश ने सफलतापूर्वक इसको फेस किया और यह समस्या नहीं आने दी. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे. वह सुबह करीब 11 बजे झांसी पहुंचे और यहां कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया. सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कोविड को लेकर चिकित्सकों के साथ समीक्षा की बैठक की. उन्होंने ललितपुर और जालौन जिलों से भी स्थिति की वर्चुअल समीक्षा की.

उत्तर प्रदेश में हमने स्थिति को बखूबी संभाला है
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश है. हम अपने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स और जनता के सहयोग से मजबूती से लड़ रहे हैं, उसी का परिणाम भी हमारे सामने है. सेकेंड वेव के बारे में कहा जाता था कि यूपी सबसे बड़ा समस्याग्रस्त राज्य बन जाएगा. लेकिन हमने स्थिति को संभाला है.

कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डर के मारे ग्रामीणों ने सरयू नदी में लगाई छलांग

कोविड को यूपी ने सफलतापूर्वक फेस किया है
सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे. उत्तर प्रदेश ने सफलतापूर्वक इसको फेस किया और यह समस्या नहीं आने दी. राज्य में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस 24 अप्रैल को 38 हजार आए थे. एक्टिव केसों की संख्या 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार थी. आज यूपी में 4000 पॉजिटिव केस आए हैं. एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 10 हजार से घटकर 84000 रह गई है.

यूपी कोविड टेस्टिंग और रिकवरी में नंबर 1 है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले 22 दिनों में 2 लाख 26 हजार एक्टिव मरीजों को रिकवर करके सकुशल घर भेजा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 93% से अधिक है, टेस्टिंग भी सर्वाधिक है. चार करोड़ से ऊपर टेस्ट हो चुके हैं. फर्स्ट वेव और सेकेंड वेव में कुछ अंतर था. फर्स्ट वेव में हमें ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई, लेकिन सेकेंड वेव में जितना तेज संक्रमण था, उतनी तेजी से ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग भी बढ़ी, और यह क्राइसिस बन गया.

"पापा बहुत गरीब हैं और मेरी शादी के लिए कर्ज ले रहे हैं, मेरे पांच भाई-बहन हैं, इसलिए जान दे रही हूं"

यूपी में 1 जून से सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन
सीएम योगी ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया जिन्होंने ऑक्सीजन एक्सप्रेस और भारतीय वायुसेना के जहाजों से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोविड का पहला केस आया था तो हमारे पास कोई सुविधा नही थी. कोई टेस्टिंग की व्यवस्था नही थी. लेकिन आज 3 लाख 17 हजार टेस्ट करके हमने देश में रिकॉर्ड बनाया है. हम 1 जून से सभी 75 जिलों में हर आयुवर्ग को वैक्सीन देने का कार्य करने जा रहे हैं.

जीवन के साथ आजीविका बचाना हमारा प्रयास
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वैक्सीनेशन आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. हमारा प्रयास है कि व्यक्ति के जीवन के साथ आजीविका को बचे. हम उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं. सभी से अनुरोध है कि वे कोविड नियमों का पालन करें. हाई रिस्क कैटेगरी के लोग इसका पालन अवश्य करें, अगर हम नियमों का पालन करेंगे तो हर गांव, हर कस्बा, हर जनपद और उत्तर प्रदेश इस महामारी के खिलाफ जीत हासिल करेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news