लखनऊ: हर साल प्रदेश के विभिन्न जनपदों और पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने का कारण अक्सर बाढ़ के हालात पैदा हो जाते है. जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ठीक ऐसे ही इस साल भी हुआ है प्रदेश के हर जिले में बाढ़ का प्रकोप मंडरा रहा है. उन्हीं सबको देखते हुए योगी सरकार ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है ताकि इससे प्रभावित होने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना है. अभी का बात करें तो प्रदेश के 34 जिले बाढ़ से प्रभावित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाढ़ प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग
सीएम योगी इन इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग करने के साथ अधिकारियों को
भी निर्देश दे रहा है. योगी सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पिछले 40 दिनों में 9,41,232 लोगों को राहत सहायता साम्रगी पहुंचायी है. इसके साथ ही बाढ़ से क्षतिग्रस्त 2413 मकानों के सापेक्ष 2409 लाभार्थियों को निशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गयी है, जबकि 4 लाख लाभार्थियों को लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है.


ये भी पढ़े-  Lucknow Mail News: 100 साल पुरानी VIP ट्रेन की वापसी, 15 अगस्त से दोबारा फर्राटा भरेगी


16 लाख से अधिक की जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 34 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, आजमगढ़, हरदोई, अयोध्या, बहराइच, बदायूं, फर्रुखाबाद, बस्ती, देवरिया, मऊ, मुरादाबाद, रामपुर, महाराजगंज, उन्नाव, पीलीभीत, बांदा, जालौन, बुलंदशहर, प्रयागराज, वाराणसी, हापुड़, बिजनौर, सहारनपुर और श्रावस्ती शामिल हैं.


पशु पालकों को मुआवजा
इन बाढ़ प्रभावित जिलों की 34 तहसील के 89 गांवों, 42 वार्ड और 153 कटान गांव समेत कुल 16 लाख से अधिक जनसंख्या प्रभावित हुई. इनमें से 9,41,232 लोगों को राहत सहायता पहुंचाई गई है. वहीं आपदा में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की जा चुकी है. वहीं 29 मवेशियों की बाढ़ के चपेट में आने से मौत हो चुकी है. योगी सरकार सभी पशु पालक को मुआवजा दे चुकी है. इतना ही नहीं बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कुल 2413 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिसके सापेक्ष 2409 लाभार्थियों को निशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की गयी है जबकि 4 लाभार्थियों को लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है। राहत आयुक्त ने बताया कि 286 सार्वजनिक परिसंपत्तियां भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. 


मोटरबोट का संचालन
राहत आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में बाढ़ से प्रदेश की 3,17,255 हेक्टेयर जमीन प्रभावित है. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए 2191 नाव और मोटरबोट का संचालन किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2,38,617 खाद्यान्न पैकेट तथा 8,24,522 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 55 लंगर का संचालन किया जा रहा है.


क्लोरीन टैबलेट और ओआरएस का वितरण 
मवेशियों के लिए 2272 कुंटल से अधिक भूसा वितरित किया गया है. प्रदेश में अब तक 1374 बाढ़ शरणालय, 1629 बाढ़ चौकियां और 2716 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा अब तक कुल 17,884 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 13,11,871 क्लोरीन टैबलेट एवं 3,61,186 ओआरएस का वितरण किया गया है. वर्तमान में बाढ़ शरणालय में 3797 व्यक्ति रह रहे हैं.


ये भी पढ़े-  ICU एक्सपर्ट से लैस होंगे गोरखपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों के सरकारी अस्पताल