राजीव शर्मा/ बहराइच: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) आज कई जिलों के दौरे पर हैं. सीएम योगी आज बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज का दौरा करेंगे. वह बाढ़ प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tokyo Paralympics 2020: भारत के हिस्से एक और मेडल, प्रवीण कुमार ने टोक्यो में रचा इतिहास, ऊंची कूद में जीता सिल्वर


बाढ़ पीडि़त जिलों का दौरा करेंगे सीएम योगी
सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही बाढ़ राहत केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे. वह बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ उनको बाढ़ राहत सामग्री वितरित करेंगे. सीएम योगी करीब तीन बजे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.


CM योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंडल के तीन जिलों का दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए बहराइच में दोपहर 1.50 बजे विकास खण्ड महसी क्षेत्र के राजी चौराहा हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम दोपहर 2 बजे बाढ़ राहत केन्द्र पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट/राहत सामग्री का वितरण कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 2 बजकर 45 मिनट पर हेलीपैड राजी चौराहा पहुंचकर जनपद गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगे.


एडेड जूनियर हाईस्कूल में 17 अक्तूबर को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?


 ये है बाढ़ ग्रस्त इलाकों का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम 


दोपहर 1 बजे लखनऊ से जिलों के दौरे पर निकलेंगे मुख्यमंत्री.
दोपहर 2 बजे सीएम योगी बहराइच पहुंचेंगे.
बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
फिर सीएम बाढ़ राहत सामग्री वितरण करेंगे. 
सीएम योगी दोपहर 2:40 बजे मीडिया से संवाद करेंगे. 
दोपहर 2:50 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
दोपहर 3 बजे बहराइच से गोंडा के लिए रवाना होंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:30 बजे तरबगंज गोंडा पहुंचेंगे.
दोपहर 3:40 बजे बाढ़ राहत केंद्र बरौली गोंडा का दौरा करेंगे,बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
दोपहर 4:15 बजे गोंडा में मीडिया से बात करेंगे.
शाम 4:30 बजे तरबगंज गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
दोपहर 4:10 बजे गोंडा से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे.
शाम 4:55 बजे उतरौला बलरामपुर पहुंचने का कार्यक्रम
शाम 5 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे
शाम 5:40 बजे बलरामपुर में मीडिया से मुखातिब होंगे


सीएम योगी देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन चार सितंबर को सुबह 9:15 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और 9:30 बजे बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे.


देखें मकड़ी की कमाल की इंजीनियरिंग, 'गोली' की स्पीड से तैयार किया कुछ सेकेंड में अपना खूबसूरत जाल


भदोही: फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 6 टीचर बर्खास्त, वेतन रिकवरी की तैयारी


WATCH LIVE TV