टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा साबित हुआ. Tokyo 2020 Paralympics में भारत के मेडल की संख्या और बढ़ गई है. हाई जंप T64 इवेंट में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है.
Trending Photos
पवन कुमार त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा साबित हुआ है. टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में ग्रेटर नोएडा के निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान बनाया है. इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दूसरी बार जीत हासिल की.
पैरालांपिक में प्रवीण कुमार ने लगाई हाई जंप
शुक्रवार सुबह मुकाबले के दौरान उन्होंने 2.07 मीटर की कूद लगाई. पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की कूद लगातर स्वर्ण पदक और पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो ने 2.04 मीटर की कूद लगातर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पैरालांपिक में यह भारत का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है और कई सालों के बाद देश की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच सकी है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण को ट्वीट करके उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. पीएम ने लिखा, ''पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर आप पर गर्व हैं प्रवीण। यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उनको बहुत बधाई हो। भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं।''
Proud of Praveen Kumar for winning the Silver medal at the #Paralympics. This medal is the result of his hard work and unparalleled dedication. Congratulations to him. Best wishes for his future endeavours. #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2021
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "टोक्यो #Paralympics में ऊंची कूद T-64 स्पर्धा में एथलीट प्रवीण कुमार ने आज रजत पदक जीत कर वैश्विक पटल पर देश को गौरवान्वित किया है। यह पदक उनके कठोर परिश्रम, लगन और धैर्य का सुफल है। कामना है कि उनकी सफलता का यह क्रम अविराम चलता रहे। जय हिंद!"
टोक्यो #Paralympics में ऊंची कूद T-64 स्पर्धा में एथलीट प्रवीण कुमार ने आज रजत पदक जीत कर वैश्विक पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
यह पदक उनके कठोर परिश्रम, लगन और धैर्य का सुफल है।
कामना है कि उनकी सफलता का यह क्रम अविराम चलता रहे।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2021
प्रवीण ने हासिल किया विश्व में दूसरा नंबर
ग्रेटर नोएडा के रहने 18 वर्षीय प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाकर विश्व में दूसरा नंबर हासिल किया. प्रवीण कुमार इससे पहले अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुके हैं. उन्होंने पहले ही पैरा ओलंपिक में 2 मीटर से अधिक छलांग लगाने का लक्ष्य रखने की बात कही थी. प्रवीण कुमार विश्व में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है. प्रवीण कुमार की इस जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर में खुशी का माहौल है.
पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले गौतम बुद्ध नगर के तीसरे खिलाड़ी
दिव्यांग प्रवीण कुमार मूलरूप से जेवर के गोविंदगढ़ के निवासी है. वह पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले गौतम बुद्ध नगर जनपद के यह तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.
एडेड जूनियर हाईस्कूल में 17 अक्तूबर को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?
10 से ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम किए
साल 2019 नवंबर में ही प्रवीण कुमार ने सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया. उन्होंने 2.5 मीटर तक कूदकर वर्ल्ड ग्राप्री में एशिया रिकॉर्ड बनाया है. प्रवीण इससे पहले नेशनल और स्टेट चैंपियनशिप में 10 से ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दूसरी बार जीत हासिल की
बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दूसरी बार जीत हासिल की है. शुक्रवार की सुबह सुहास एलवाई का मुलाबला इंडोनेशिया के हैरी सुसांटो से हुआ. जिसमें उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को मात दी. इसके साथ ही सुहास एलवाई अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
देखें मकड़ी की कमाल की इंजीनियरिंग, 'गोली' की स्पीड से तैयार किया कुछ सेकेंड में अपना खूबसूरत जाल
भदोही: फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 6 टीचर बर्खास्त, वेतन रिकवरी की तैयारी
WATCH LIVE TV