Cuet UG 2024 Admit Card: सीयूईटी यूजी 2024 के एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज है. इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एडमिट कार्ड जल्द आज जारी किये जा सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 का एग्जाम देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 15 से 24 मई 2024 तक करवाया जाएगा. इसका एडमिट कार्ड जारी होते ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पुराने पैटर्न के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा से 3 दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा 2024 15 मई से शुरू होने वाली है इसलिए अनुमान है कि एडमिट कार्ट आज जारी किए जा सकते है.  


एडमिट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक मिल जाएगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद आप आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. 


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अभ्यर्थी एनटीए के हेल्प लाइन नंबर 011- 40759000 या 011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र ईमेल- cuet-ug@nta.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़े-  Badrinath Dham Yatra 2024: बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सज्ज मंदिर में लगे बद्री विशाल लाल के जयकारे