ट्रेन की लेटलतीफी ने ले ली मासूम की जान! देवरिया से नई दिल्ली एम्स इलाज के लिए निकला था परिवार, लखनऊ पहुंचने से पहले दम तोड़ा
Lucknow News: देवरिया के चिकित्सकों द्वारा मासूम बच्ची को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया था. लखनऊ पहुंचने से पहले ही मासूम बच्ची ने ट्रेन में ही दम तोड़ दिया.
Lucknow News: इलाज के लिए एम्स जा रही मासूम बच्ची की ट्रेन में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जिस ट्रेन में वह सवार थे, निर्धारित समय से करीब 13 घंटे लेट चल रही थी. ट्रेन अगर तय समय से चलती तो मासूम बच्ची की जान बच सकती थी. लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टरों ने जांच की, तब तक मासूम बच्ची दम तोड़ चुकी थी. इस घटना से रेलवे में भी हड़कंप मच गया है.
देवरिया से नई दिल्ली के लिए जा रवाना हुआ था परिवार
दरअसल, देवरिया के रहने वाले सद्दाम की तीन साल की बेटी को निमोनिया हो गया था. देवरिया के चिकित्सकों ने मासूम को दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया. इस पर सद्दाम मासूम बच्ची को लेकर दिल्ली जाने को तैयार हो गए. सद्दाम बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 स्पेशल ट्रेन में मासूम बच्ची को लेकर सवार हो गए. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 13 घंटे लेट हो गई.
13 घंटे लेट चल रही थी ट्रेन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ट्रेन के लखनऊ पहुंचने से पहले ही मासूम की तबीयत बिगड़ गई. आसपास के यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पर मदद मांगी, लेकिन मदद नहीं मिल सकी. इसके बाद ट्रेन ऐशबाग पहुंचने पर रेलवे के चिकित्सकों ने मासूम बच्ची की जांच की, लेकिन तब तक मासूम बच्ची दम तोड़ चुकी थी. ऐशबाग रेलवे पुलिस का कहना है कि मासूम को लेकर परिजन सड़क मार्ग से देवरिया चले गए. बताया गया कि जिस ट्रेन से सद्दाम सफर कर रहे थे, वह सुबह 5:10 पर नई दिल्ली पहुंचने का समय था, लेकिन सुबह 10 बजे तक ट्रेन ऐशबाग पहुंची.
सहयात्री ने सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सद्दाम के साथ हर्ष भारद्वाज नाम का युवक सफर कर रहा था. वह बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 के B-1 क्लास सीट नंबर 40 पर बैठे थे. उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया, इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एम्बुलेंस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को भी सूचित किया था.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Train-Flight Delay: घने कोहरे से लखनऊ एयरपोर्ट ठप, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, वंदे भारत और शताब्दी भी रेंगी
यह भी पढ़ें : UP Weather: यूपी का फुरसतगंज बना शिमला, सहारनपुर-शामली समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश