eid moon sighting 2024 in UP: ईद का चांद कब दिखाई देगा, कानपुर-लखनऊ से लेकर गाजियाबाद तक हर शहर का टाइम
Trending Photos
ईद का चांद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में कब दिखाई देगा. यह टाइम हम आपको यहां खबर में बताने वाले हैं. कानपुर, रामपुर, मुरादाबाद-लखनऊ से गाजियाबाद में ईद का चांद कब दिखाई देगा, इसका इंतजार हम सभी को रहता है
आपके शहर में ईद का चांद कब दिखेगा
दिल्ली - 8. 37 बजे
नोएडा - 8. 35 बजे
चंडीगढ़ - 8. 36 बजे
कोलकाता - 7. 40 बजे
मुंबई - 8. 38 बजे
लखनऊ - 8. 20 बजे
पटना - 8. 3 बजे
गुवाहाटी - 7. 37 बजे
जयपुर - 8. 40 बजे
इंदौर - 8. 37 बजे
प्रयागराज - 8. 15 बजे
कानपुर - 8. 52 बजे
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी (इमाम ईदगाह) ने इस अवसर पर कहा आज 10 अप्रैल को रमजान मुबारक का आखिरी तीसरा रोज पुरे मुल्क में रखा गया है. और कल 11 अप्रैल पूरे मुल्क में ईद मनाई जाएगी. इस शानदार अवसर पर पुरे मुल्क को ईद की मुबारकबाद.
कल होगी ईद उल फितर की नमाज अदा
ऐशबाग ईदगाह में बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे सबसे बड़ी जमात से ईद उल फितर की नमाज अदा होगी, यहां पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और टीले वाली मस्जिद में सुबह 9 बजे ईद की नमाज मौलाना शाह फजलुल मन्नान रहमानी अदा कराएंगे. वहीं शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात आसिफी इमामबाड़े में सुबह 11 बजे जुटेगी. यहां पर मौलाना सरताज हैदर जैदी ईद उल फितर की नमाज अदा कराएंगे.