अमित त्रिपाठी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द संगठन के दो आतंकवादियों के गिरफ्त में आने के बाद जिले से सटे नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सोनौली से लेकर ठूठीबारी तक नेपाल से आने वाले सभी पगडंडी मार्गों पर एसएसबी ने निगरानी बढ़ा दी है. संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौलानाओं पर भड़के BJP विधायक संगीत सोम, सपा सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप


संदिग्ध व्यक्तियों की हो रही है जांच, जारी है सघन चेकिंग अभियान
जनपद के सोनौली सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम, सीमा से गुजरने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सीमा से गुजरने वाले वाहनों और लगेज की जांच डाग स्क्वायड टीम द्वारा किया जा रहा है.  इसके साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है.


 आतंकियों की अवैध घुसपैठ की आशंका
भारत नेपाल की सीमा खुली होने के कारण आतंकियों की अवैध घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जनपद के सभी होटल एवं लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है. आतंकी खतरे को देखते हुए पुलिस ने जनपद में रहने वाले सभी किरायेदारों का सत्यापन शुरू कर दिया है. 



भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट पर
इसके साथ ही नेपाल से जुड़ी जनपद की 84 किलोमीटर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आतंकी नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. एसपी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी को अलर्ट कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.


बारिश के साथ-साथ क्यों गिरती है आसमानी बिजली? जानें कैसे रहें सेफ?


VIDEO: इस बच्चे के डांस स्टेप देख भूल जाएंगे सब, देखिए इस मासूम की ये Cute अदाएं


WATCH LIVE TV