बीजेपी विधायक ने कहा कि जब सपा सरकार थी तो आतंकवादी पनपते थे. क्योंकि सपा सरकार आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का काम करती थी. अब भाजपा सरकार है और आतंकवादियों को उनके घर में ठोंकने का काम किया जा रहा है.
Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) एक बार फिर से अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बन गए हैं. विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी सरकार पर जमकर निशाना साधा. संगीत सोम ने जनसंख्या कानून पर भी मौलानाओं को आड़े हाथ लिया.
खेत में अर्धनग्न हालत में मिली तीन दिन से गायब लड़की, दो युवकों ने हाथ-पैर बांध किया रेप
सपा सरकार में पनपते थे आतंकवादी
संगीत सोम ने आतंकवादियों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर कहा कि कोई आतंकवादी पनपने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि जब सपा सरकार थी तो आतंकवादी पनपते थे. क्योंकि सपा सरकार आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का काम करती थी. अब भाजपा सरकार है और आतंकवादियों को उनके घर में ठोंकने का काम किया जा रहा है.
अल्लाह की देन और बहुत कुछ सिर्फ बच्चे पैदा करना नहीं- संगीत सोम
वहीं, जनसंख्या कानून पर विधायक संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि बच्चे पैदा करना अल्लाह की देन है. लेकिन बच्चे पैदा करने के अलावा भी बहुत कुछ अल्लाह की देन है. संगीत सोम (Sangeet Som) ने मौलानाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये मौलाना पता नहीं क्यों देश को पीछे ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह की देन और बहुत कुछ सिर्फ बच्चे पैदा करना नहीं. जनसंख्या देश के लिए कलंक है. ये महामारी होने जा रही है. इसके लिए कानून लाया जाना जरूरी है. हम पीएम मोदी और सीएम योगी के फैसले का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगीत ने कहा कि 2022 चुनाव में कोई हमारे सामने नहीं है. और 2022 में बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी. सपा की जितने सीटे हैं उतनी भी नहीं आ पाएंगी.
चेकिंग के दौरान भागने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस मुठभेड़ में दो घायल, अवैध असलहे और कारतूस बरामद
VIDEO: इस बच्चे के डांस स्टेप देख भूल जाएंगे सब, देखिए इस मासूम की ये Cute अदाएं
WATCH LIVE TV