Keshav Prasad Maurya Video: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिर संगठन बनाम सरकार के मुद्दे को छेड़ दिया है. उन्होंने बीजेपी ओबीसी मोर्चा सम्मेलन की बैठक में फिर कहा है कि सरकार से संगठन बड़ा होता है. केशव प्रसाद मौर्य ने खुद अपने इस बयान का वीडियो अपलोड किया, जो वो पहले भी कर चुके हैं. डिप्टी सीएम ने कहा, पार्टी और संगठन ही सरकार बनाती है, सरकार से सरकार नहीं बनती. 2014 में हमारी सरकार नहीं थी फिर भी जीते. 2017 में सरकार नहीं थी फिर भी जीते, लेकिन इस बार हमारी सरकार बनी बनाई थी तो लगा कि फिर से सब बढ़िया होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ संगठन सरकार बनाता है सरकार सरकार नहीं बनाती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान दिल्ली से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम के लखनऊ लौटने के बाद आया है. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि सीएम योगी ही यूपी की कमान संभालेंगे. वहीं यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक योगी के साथ भी नजर आए थे, लेकिन शाम को ही ये बयान आ गया. ओबीसी मोर्चा सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. उनके निशाने पर अखिलेश यादव रहे. 


15 दिन पहले आया था भूचाल
इससे 15 दिन पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने इसी तरह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने संगठन बनाम सरकार का बम फोड़ा था. उनके बयान के सियासी मायने निकाले जाने लगे थे. साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों की सीएम योगी से दूरियां भी झलकने लगी थीं. केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के दिल्ली दौरे से कयास बढ़े तो प्रयागराज मंडल और लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों के न जाने के बाद इन अटकलों को और बल मिला.


अखिलेश ने ली थी चुटकी
इसके बाद यूपी का ये मसला दिल्ली पहुंचते देर न लगी. मौका मिलते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुटकी लेने में देर नहीं लगाई. उन्होंने केशव मौर्य को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बता डाला. साथ ही मॉनसून ऑफर के तहत डिप्टी सीएम को लगे हाथ साथ आने का प्रस्ताव भी दे डाला. माना जा रहा है कि इसके बाद पीएम मोदी की सीएम योगी से मुलाकात में सारी चीजें साफ हुईं.


केशव मौर्य का जवाब
हालांकि पार्टी में इस उथल-पुथल के बीच केशव मौर्य अखिलेश को लगातार जवाब दे रहे हैं. 81 साल के माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने और पिछड़ों की अनदेखी को लेकर उन्होंने अखिलेश को घेरा. केशव ने कहा कि अखिलेश ने चाचा की पीठ पर छूरा घोंपा है. उनका पीडीए बड़ा धोखा है, 2017 की तरह 2027 में भी भाजपा जीतेगी. वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, केशव बड़बोले मंत्री हैं, उनके पास कोई काम तो है नहीं.बस लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ करते हैं. कोई काम तो हो नहीं रहा इनका.मुख्यमंत्री ने खुद इन्हे झुनझुना पकड़ा दिया है.


केशव प्रसाद ने ली बैठक
लखनऊ में लंबे समय बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक ली. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सीएम योगी के गृह विभाग की बैठक ली. बैठक में डीजीपी सहित गृह विभाग के अधिकारी मौजूद  रहे. डिप्टी सीएम ने बैठक में कई निर्देश दिए. डिप्टी सीएम की बैठक के एक्स पोस्ट में सीएम को टैग नहीं किया गया. सोशल पोस्ट की टैग में सीएम के अलावा पीएम व गृहमंत्री के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे. 



VIDEO: 'संगठन सरकार बनाता है, सरकार से सरकारें नहीं बनती', केशव प्रसाद मौर्य फिर बोले


'86 में 56 एक जाति के अफसर थे'...CM Yogi ने कैसे जातिवाद के मुद्दे पर अखिलेश पर चुन-चुनकर किया हमला