LIVE Ayodhya Ram Mandir: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी मिला राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्योता

प्रीति चौहान Jan 16, 2024, 21:11 PM IST

LIVE Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 16 January 2024: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

Uttar Pradesh Live News 16 January 2024:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. 

नवीनतम अद्यतन

  • Amethi: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

    Amethi: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आने से बाइक व युवक ट्रक के नीचे आ गया.  स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी खोद कर  बाहर निकाला, गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है.  

  • राहुल गांधी के बयान पर बोले सत्येंद्र दास

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा,यह राजनीति नहीं धर्मनीति है. कल कांग्रेस के नेता यहां आए थे और हमने सबको सम्मानित किया...हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं है, जो यहां आता है, उसे हम राम भक्त समझते हैं. हम राजनीति से परे हैं.

  • अयोध्या में अभेद्य सुरक्षा

    अयोध्या के आईजी पुलिस प्रवीण कुमार ने Zee News से बातचीत में कहा कि अयोध्या की सुरक्षा फुलप्रुफ प्लान तैयार है. सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. अलग अलग एजेंसियाँ सुरक्षा में तैनात हैं. राम मंदिर की सुरक्षा योजना अलग से तैयार की गई है. रेड ज़ोन में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था है. पीएम की सुरक्षा को लेकर भी अलग इंतज़ाम किए गए हैं.

  • Ayodhya Ram Mandir LIVE Updates: राम चरण पादुका यात्रा पहुंची गोस्वामी तुलसीदास के ससुराल, हुआ भव्य स्वागत
     
    चित्रकूट ज़िले के भरतकूप से निकली श्रीराम चरण पादुका यात्रा मंगलवार लगभग 12 बजे दोपहर कौशांबी पहुंची. जहां पर महेवाघाट से ही यात्रा का स्वागत शुरू हो गया. जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही. यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत हुआ.

  • Ayodhya Ram Mandir LIVE Updates: मुंबई में रामभक्त बना रहे राम मंदिर का मॉडल

    22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में देश भर में राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है . इसी कड़ी में मुंबई से सटे मेरा भयंदर में अयोध्या के राम मंदिर के ही तर्ज पर हूबहू राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है

  • Ayodhya Ram Mandir Live Updates: काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाया श्रीराम मंदिर का मॉडल

    काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से श्रीराम मंदिर की अनुकृति, 108 दिनों की कारीगरी से गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवॉर्डी हस्तशिल्पी ने मंदिर की अनुकृति बनाई है. शिल्पकार का दावा हैकि श्री राम मंदिर की रेप्लिका गुलाबी मीनाकारी से पहली बार बनाई गई है. पीएम मोदी और सीएम योगी गुलाबी मीनाकारी से बने उपहार मेहमानों को देते हैं.

  • बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार 
    बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया. सपा से इस्तीफा देकर आए दारा सिंह चौहान उपचुनाव हार गए थे. लंबे समय से उन्हें योगी मंत्रिपरिषद में जगह मिलने की बात चल रही है.
  • सुप्रीम कोर्ट में मंजूर की सफाई की मांग 
    SC ने वाटर टैंक की सफाई की मांग की मंजूर. कोर्ट ने कहा- जिला अधिकारी की निगरानी में सफाई होगी. प्रशासन सफाई की इस कवायद को SC के पुराने आदेश को ध्यान में रखते हुए अंजाम देगे. SC ने अपने पुराने आदेश में शिवलिंग जैसी संरचना को संरक्षित रखने का आदेश दिया था. साथ ही कहा था कि जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि नमाज पढ़ने में मुस्लिम समुदाय को परेशानी न हो.
  • सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई
    SC ज्ञानवापी मामले पर SC में सुनवाई शुरू. हिंदू पक्ष ने SC में दाखिल नई अर्जी में मस्जिद के सील किए गए वजूखाने की सफाई की मांग की है. दरसअल टैंक में मछलियों की मौत से वहां गंदगी फैली है. वज़ूखाने में शिवलिंग मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह जगह सील है. हिंदू पक्ष की ओर से वकील माधवी दीवान ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को भी सफाई की इस मांग से ऐतराज नहीं है. मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील ने कहा - हमे एतराज नहीं है. प्रशासन की निगरानी में सफाई की जा सकती है.

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये मेहमान 
    ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के महासचिव ने बताया कि अमेरिका, अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और हांगकांग समेत 50 देशों से कुल 53 मेहमान समारोह में शामिल होंगे. खबर है कि आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं.

  • काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति 
    काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से श्रीराम मंदिर की अनुकृति बनाई.  108 दिनों की कारीगरी से गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवॉर्डी हस्तशिल्पी ने मंदिर की अनुकृति बनाई. शिल्पकार का दावा गुलाबी मीनाकारी से पहली बार श्री राम मंदिर की रेप्लिका बनाई गई है. पीएम मोदी और सीएम योगी मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी से बने उपहार देते हैं. गुलाबी मीनाकारी जीआई और ओडीओपी में शामिल है. आज पूरी दुनिया में इसकी डिमांड होती है. 

     

  • श्रीराम चरण पादुका यात्रा पहुंची गोस्वमी तुलसीदास के ससुराल, हुआ भव्य स्वगत
    चित्रकूट: चित्रकूट के भरतकूप से निकली श्रीराम चरण पादुका यात्रा मंगलवार लगभग 12 बजे दोपहर कौशांबी पहुंची. जहां पर महेवाघाट से ही यात्रा का स्वागत शुरू हो गया. जिले में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ पुलिस फोर्स तैनात रही. यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वगत हुआ. जैसे ही श्रीराम चरण पादुका यात्रा रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के गृह नगर राजापुर से यमुना नदी पारकर उनके ससुराल महेवाघाट पहुंची तो जनपदवासियों ने चरण पादुका यात्रा का जोरदार स्वागत किया. 

  • अयोध्या राम मंदिर में प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजा आज 
    अयोध्या: आज से कर्म कुटी पूजन शुरू होगा. विवेक सृष्टि में पूजन होगा. थोड़ी देर में धर्माचार्य पहुंचेंगे. कर्मकुटी पूजन का तात्पर्य पहले जिसने मूर्ति बनाई है उस शिल्प का प्रायश्चित पूजन करेंगे. उसके बाद यजमान दशविधि स्नान करेंगे. आचार्यगण के साथ बैठकर मूर्ति का अभिषेक होगा. पूजन और हवन किया जाएगा. 

  • अयोध्या: राम भक्तों ने निकाली कलश यात्रा
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. साधु संत समाज और विभिन्न अखाड़ों के लोग यात्राएं निकाल रहे हैं. कारसेवक पुरम से सरयू के लिए आज एक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. सर पर कलश लेकर पीले वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं और बच्चे प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमते नाचते हुए सरयू के घाट पर पहुंचेंगे और वहां से कलश में जल लेकर वापस कारसेवक पुरम आएंगे.

     

  • रामलला के लिए आगरा के पेठा कारोबारियों ने तैयार किया 56 पेठा भोग
    रामलला को अर्पित करने के लिए आगरा के पेठा कारोबारी 56 प्रकार के स्वादिष्ट पेठे लेकर कारसेवक पुरम पहुंचे हैं. इसे 56 पेठा भोग का नाम दिया गया है. आगरा के पेठा कारोबारियों का कहना है कि प्रभु श्रीराम को लगने वाले 56 भोग में 56 प्रकार के पेठे लाए हैं. मेवों और विभिन्न प्रकार की मसालों से तैयार 56 प्रकार के पेठे एक महीने तक खाने योग्य हैं.

  • Ayodhya Ram Mandir: 6 दिन शेष...अयोध्या में तैयारी विशेष

  • एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश पर SC ने रोक लगाई
    इलाहाबाद HC की ओर से एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश पर SC ने रोक लगाई. कोर्ट ने मस्ज़िद कमेटी की याचिका पर नोटिस जारी किया. कोर्ट ने हिंदू पक्ष को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 23 जनवरी को SC ने कहा कि इलाहाबाद HC सुनवाई कर सकता है पर कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर HC के जज आगे नहीं बढेंगे. 

  • सुप्रीमकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आ सकता है फैसला
    सुप्रीमकोर्ट: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करने वाला है. मस्जिद कमेटी ने SC में याचिका दाखिल कर इस विवाद से जुड़े सारे मुकदमों को अपने पास ट्रांसफर करने को चुनौती दी है. इसके अलावा कोर्ट मस्जिद कमेटी की उस मांग पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने विवादित परिसर के सर्वे के इलाहाबाद HC के आदेश को चुनौती दी है. 

  • पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर लगी रासुका
    मेरठ: पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर लगी रासुका. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रासुका प्रकरण में जारी किया आदेश. पूर्व मंत्री पहले से ही मेरठ जेल में है बंद दलित पार्षदों के समर्थन में कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व मंत्री ने दिया था बयान. भाजपा के मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का दिया था बयान. 

  • Ayodhya Ram Mandir Live Update: मोहम्मद अनीस के राम, राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, रामलला को चढने वाले फूल होंगे बहुत खास

    Ram Mandir Live: राम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. जानें राम मंदिर कर फूल पहुंचानें वाले एक मुस्लिम माली के बारे में. 5 पीढ़ियों से कर रहे हैं रामलला की सेवा....

     

  • बिजनौर मे बाघ ने किया युवती पर जानलेवा हमला
    बिजनौर में आदमखोर गुलदार के बाद बढ़ा बाघ का खतरा. बिजनौर मे बाघ ने किया युवती पर जानलेवा हमला. बाघ के हमले मे गयी युवती की जान. युवती अपने परिजनों के साथ वनों से लकड़ी और चारा ले गयी थी. युवती की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम. बाघ के हमले से हुई युवती की मौत के बाद वन विभाग के अफसरों मे मचा हड़कंप. अमानगढ़ रेंज के झिल्लूखाता का मामला.

  • Ayodhya Ram Mandir:रामनगरी में कड़ी की गई सुरक्षा 
    सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 
    18 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल 

  • Ayodhya Ram Mandir:22 को प्राण प्रतिष्ठा...सजा अयोध्या धाम 
    प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से विशेष पूजा 
    6 दिन शेष...अयोध्या में तैयारी विशेष 
    सजी अवधपुरी, बेसब्र हैं रामभक्त 

  • Ayodhya Ram Mandir:रामनगरी में कड़ी की गई सुरक्षा 
    सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम 
    18 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल 

  • UP News live:उत्तर भारत में फिर छाया घना कोहरा 
    मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 
    दिल्ली NCR में ठंड का सितम जारी 

  • सीएम योगी का जनता दरबार
    प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की सुने फरियाद अधिकारियों को तत्काल निवारण के दिए आदेश.
  • IRCTC Delay Trains List: कोहरे के चलते रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक, 30 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
    IRCTC Update list: यूपी समेत देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी और का सितम जारी है, साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है. सर्दी और खराब मौसम के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हुई हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं. यात्रा कर रहे लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वो अब अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं. नीचे देखें खराब मौसम और कोहरे के चलते कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 

     

  • UP News live: बाराबंकी दौरे पर अखिलेश यादव
    बाराबंकी-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आएंगे बाराबंकी, पूर्व विधायक अशर्फी लाल यादव की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को करेंगे संबोधित, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां एक विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, अखिलेश यादव की सभा के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में समाजवादी पार्टी, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी सपा, समाजवादी पार्टी ने इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए झोंकी पूरी ताकत, बाराबंकी के कस्बा बदोसराय में आयोजित होगी अखिलेश यादव की जनसभा.
  • Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जो फूल रामलला को चढ़ाए जाएंगे वो अयोध्या के मोहम्मद अनीस की फूलों की बगिया से भी आएंगे. मोहम्मद अनीस की पांच पीढ़ी अयोध्या में हनुमान गढ़ी, रामलला और तमाम मंदिरों में फूल देती है,अनीस बताते है कि वो बहुत खुश है कि उनकी बगिया के गुलाब रामलला को चढ़ाए जाएंगे. उनका यही कहना है कि अयोध्या में कोई धर्म विशेष समस्या नही है सभी खुश हैं.

     

  • Ayodhya Ram Mandir:अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान
    अयोध्या में आज से 21 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे इस दौरान सुरक्षा व्यस्था को परखने के लिए 18 जनवरी को सुरक्षा एजेंसियां अयोधया में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा रिहर्सल कर सकती है।इसको लेकर अलग अलग एटीएस कमांडो को अलग अलग जोन में तैनात किया जाएगा.

  • Ayodhya Ram Mandir:मंदिरों में भी सुंदर कांड किया जा रहा 
    प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से सभी मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू हो गयी हैं.तमाम हनुमान मंदिरों में भी सुंदर कांड किया जा रहा है.अयोध्या के हनुमान गढ़ी में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. चौपाल हनुमान गढ़ी से जो लोग दर्शन करने आये है

     

  • Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या तैयार, 22 जनवरी का इंतजार
    आज से विशेष पूजा की शुरुआत 
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 
    देखें...22 जनवरी तक के प्रमुख कार्यक्रम 

  • UP News live:श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ी मस्जिद कमेटी की याचिका पर SC सुनवाई करेगा
    मस्जिद कमेटी ने SC में याचिका दाखिल कर इस विवाद से जुड़े सारे मुकदमों को अपने पास ट्रांसफर करने को चुनौती दी है.इसके अलावा कोर्ट मस्जिद कमेटी की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उन्होंने विवादित परिसर के सर्वे के इलाहाबाद HC के आदेश को चुनौती दी है.

     

  • Lucknow News: लखनऊ नगर निगम में तबादला एक्सप्रेस जारी 
    दिव्यांशु पांडेय को जोनल अधिकारी जोन 2 का चार्ज मिला. अमरजीत सिंह को जोन 5 से जोनल अधिकारी जोन 1 का चार्ज मिला. अलंकार अग्निहोत्री को प्रभारी संपत्ति से जोनल अधिकारी जोन 3 चार्ज मिला .संगीता कुमारी को ज़ोनल अधिकारी जोन 5 चार्ज मिला. संजय यादव सहायक नगर आयुक्त को जोनल अधिकारी जोन 4 के साथ प्रभारी संपत्ति का चार्ज मिला.

  • Lucknow News: घोटाला उजागर
    लखनऊ आवास विकास के अफसरों एवं इंजीनियरों के द्वारा गाजियाबाद के बिल्डर गौड़ संस इंडिया कंपनी को भू उपयोग शुल्क जमा कराए बिना ही वर्ष 2014 में सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर आठ में 12.47 एकड़ जमीन देने का घोटाला उजागर हुआ है. इस जमीन की कीमत अनुमानित 350 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस जमीनी घोटाले की जांच एसआईटी के द्वारा की गई थी। एसआईटी के द्वारा आवास विकास को जांच रिपोर्ट सौंपे जाते ही आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने शासन के अपर मुख्य सचिव (आवास) नितिन रमेश गोकर्ण को प्रकरण की विजिलेंस जांच कराए जाने के लिए पत्र लिखा है। एसआईटी के द्वारा की गई जांच में तत्कालीन उप आवास आयुक्त एसवी सिंह, सहायक अभियंता आरएल गुप्ता, अनुभाग अधिकारी साधु शरण तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बैजनाथ प्रसाद और सहायक श्रेणी द्वितीय आरसी कश्यप को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया है। जांच पूरी होने से पहले यह सभी दोषी रिटायर हो चुके हैं
  • UP News live: फ्लैश दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी. साथ ही साथ आज पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट. यातायात के ऊपर कोहरे का सीधा असर होता नजर आ रहा है. आज की विजिबिलिटी 500m के आसपास आंकी गई है. आज विभाग की तरफ से ठंड, कोल्ड डे और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.आने वाले कल के लिए भी जारी किया गया यैलो अलर्ट. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. पंजाब ,हरियाणा और चंडीगढ़ में भी red अलर्ट और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता में देखने को मिला उछाल .आज का AQI 341 के आसपास किया गया दर्ज.
  • UP Weather Today: पूरा यूपी कोहरे में लिपटा, हाड़ कंपा रही शीतलहर, कई जिलों में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा 
    UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में इस समय भीषण ठंड से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.  कई जिलों में तीन डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी के बाद मौसम में कुछ बदलाव के आसार दिखाई दे रहे हैं. आज भी दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई. मंगलवार को राज्य के कुछ स्थानों पर कहीं घना कोहरा तो कहीं बहुत घना कोहना छाया रहने के आसार हैं. प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड डे का प्रकोप रहेगा. पश्चिमी यूपी में एक दो जगह पर भी शीतलहर चलने की आशंका है. 

     

  • Ayodhya Ram Mandir Live: कहानी बलिदान और शपथ की 
    90 हजार सूर्यवंशियों का बलिदान 
    बाबर से लड़ते हुए दिया बलिदान
    आज पहनी सिर पर पगड़ी 

  • Timeline of Ramlala's life consecration in Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की Timeline 16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चलेगा
    16 जनवरी- प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन 17 जनवरी- रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी
    18 जनवरी- सायंकाल तीर्थ पूजन एवं जलयात्रा
    19 जनवरी- प्रातः औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम में धान्याधिवास
     20 जनवरी- प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास
    21 जनवरी- प्रातः मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास
    22 जनवरी- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में 121 आचार्य होंगे अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़
    और आचार्य लक्ष्मीकान्त दीक्षित होंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संघ के सरसंघचालक मोहन
    भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link