Ram Mandir Live: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. देश भर में भगवान श्रीराम के भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. जानें राम मंदिर कर फूल पहुंचानें वाले एक मुस्लिम माली के बारे में. 5 पीढ़ियों से कर रहे हैं रामलला की सेवा....
- Ayodhya Dham: सनातन धर्म को मानने वालों का 550 सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. कई मुस्लिम भी रामलला को लेकर खुश हैं. इसी कड़ी में यहां एक ऐसे मुस्लिम के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछली 5 पीढ़ियों से भगवान श्रीराम की सेवा कर रहे हैं. भगवान श्री राम के जन्म स्थान से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले अनीस मोहम्मद पांच पीढ़ियों से गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं. बेगमपुरा इलाके में अपने चार भाइयों के साथ रह रहे अनीस मोहम्मद की बगिया के फूलों से ही दशरथ महल से लेकर अयोध्या के तमाम मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना हो रही है.
- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण- प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. जहां एक ओर सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग भगवान राम के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के मुसलमान भी भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम मंदिर का इंतजार करने वाले यह मुसलमान लगातार काम भी कर रहे हैं. कोई अयोध्या के मंदिर तक फूल पहुंच रहा है, तो कोई अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खड़ाऊं बना रहा है.
- ये खबर भी करें- Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को भारत की तरह नेपाल में भी मनेगी दिवाली, मंदिरों में लोग कर रहे भजन कीर्तन
- लॉकडाउन में भी भेजे फूल
अयोध्या में जब से वह और उनके पूर्वज आए हैं, उनको कभी कोई परेशानी नहीं हुई. जब पूरी दुनिया में कोरोना फैला और लॉकडाउन में बाहर से फूल नहीं आ पा रहे थे, तब प्रभु श्री राम के लिए फूल पहुंचने वाला मुन्ना माली भी उनके ही फूल ले जाता था.
- 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा समारोह
आपको बताते चलें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जारी हैं. समारोह के लिए साधु-संतों समेत वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है. इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस मौके पर रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना चाहते हैं. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज हस्तियों के शामिल होने के कारण यहां प्रोटोकॉल लागू होगा. इस दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी.