UP 25 september 2024 News LIVE: ग्रेटर नोएडा में आज से ट्रेड शो शुरू हो गया है. उपराष्ट्रपति और CM योगी ने इसका शुभारंभ किया. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज पंडित दीनदयाल की जयंती है. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
Trending Photos
Uttar Pradesh 25 september 2024 News LIVE: 25 सितंबर से उद्यमियों के महाकुंभ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 का भव्य शुभारंभ नोएडा में हुआ. 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा. सीएम योगी की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेगा इवेंट का शुभारंभ किया. 29 को समापन समारोह में पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.पंडित दीनदयाल जयंती आज है. इस अवसर पर सीएम योगी ने लखनऊ में दीनदयाल वाटिका में दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बाराबंकी दौरा है.मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
Saharanpur News LIVE: सहारनपुर जिला अस्पताल में बच्ची की मौत पर हंगामा
सहारनपुर जिला अस्पताल में बच्ची की मौत पर हंगामा तो मौके पर पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया. लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की गई. कार्यकर्ताओं ने कहा, जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा. सूचना मिलने पर थाना जनकपुरी क्षेत्र के जिला अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात किया गया.
NOida News Live: नोएडा में सपा प्रवक्ता को किया हाउस अरेस्ट
नोएडा में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट करके रखा है. भाटी ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने विरोध प्रदर्शन करने को अड़े हुए थे. इसलिए पुलिस को एहतियाती कदम उठाना पड़ा.
Mathura News LIVE: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई हुई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष की तरफ से दाखिल रीकॉल अर्जी पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में हिंदु पक्ष को ऑब्जेक्शन फाइल करने की छूट दी. 30 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से आगे की सुनवाई होगी. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. मथुरा कोर्ट में दाख़िल 18 मामलों की एक साथ हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
UP News LIVE: मेरठ में छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग
मेरठ : मेरठ के परतापुर क्षेत्र के दीवान इंस्टीट्यूट में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. इतना ही नहीं फायरिंग की भी बात कही जा रही है. बताया गया कि कमेंटबाजी को लेकर आपस में छात्रों का दो गुट भिड़ गया. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
UP News LIVE: फतेहपुर में नौवीं की छात्रा ट्रेन की चपेट में आई, मौत
फतेहुपर : फतेहपुर के रमवां स्टेशन के हरगनपुर रेलवे लाइन पर एक 9वीं की छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई. बुधवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हो गया. बताया गया कि छात्रा अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP News LIVE: अंबेडकरनगर में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी से मारपीट करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी
अंबेडकरनगर : अंबेडकरनगर में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में बीजेपी नेता समेत 5 अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि बीजेपी नेता श्याम बाबू गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जमकर अराजकता फैलाई थी. साथ ही कर्मचारी से मारपीट भी की थी. इस संबंध में अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
UP News LIVE: जौनपुर में हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर को आग के हवाले किया
जौनपुर : जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के संघईपुर कादीपुर गांव में बगीचे में बैठे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामले में फरार आरोपी के घर पर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आगू पर काबू पाया.
UP news live today: चोर होने के शक में पकड़े गए तीन युवक
रायबरेली में ग्रामीणों ने चोर होने के शक में तीन युवकों को पकड़ा है. फिलहाल ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. चोरी के शक में पकड़े गए युवक से ग्रामीणों की पूछताछ का वीडियो वायरल हुआ है. मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र का है. पिछले नौ महीनों से इस थाना इलाके में चोरियों का रिकॉर्ड टूट गया है. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने अपने घरों की खुद ही निगरानी शुरू कर दी. निगरानी के दौरान ही यहां गांव में बाइक सवार तीन युवकों को ग्रामीणों ने रोक लिया. ग्रामीणों की पूछताछ में संतोष जनक जवाब न मिलने पर स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया.
UP news live today: फतेहपुर में डम्पर में लगी भीषण आग
फतेहपुर में डंपर में भीषण आग लग गई. हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराने से डंपर में आग लग गई. हालांकि, चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण ने मिलकर आग बुझाया. घटना से काफी देर तक बांदा-टांडा मार्ग बाधित हुआ. ललौली के दतौली गांव के पास की घटना है.
UP news live today: लखनऊ में डेंगू का डंक खतरनाक
डेंगू का डंक खतरनाक
मलेरिया का महाप्रकोप !
मुसीबत वाले मच्छरों से सावधान #BreakingNews #DengueFever @mayurshukla29 pic.twitter.com/mW6RGKH4dw— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today: नमाज पढ़ने को लेकर मारपीट
इमाम की गलती बताना पड़ा भारी
नमाजियों के साथ मारपीट
मारपीट की घटना CCTV में कैद
नमाज पढ़ने को लेकर मारपीट
इमाम की गलती बताना पड़ा भारी
नमाजियों के साथ मारपीट
मारपीट की घटना CCTV में कैद#Fightnews #CCTVFootage @RituSinghtweets pic.twitter.com/vMklWvf9dJ— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today: उन्नाव के सिपाही ने SP से लगाई गुहार
ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये हारा सिपाही
ऑनलाइन गेमिंग में हार गया 15 लाख रुपये
UP news live today: गृहकलह के कारण विवाहिता ने दी जान
चंदौली में गृहकलह के कारण फंदे से झूलकर विवाहिता ने जान दे दी है. 22 वर्षीय विवाहिता अर्पिता पाण्डेय ने 2022 में जान दी है. महिला की लव मैरेज हुई थी. मृतका का 6 महीने का बेटा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक विवाहिता सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर इलाके के निवासी थी. सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की घटना है.
UP news live today: उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल
राज्यपाल लेफ्टनेट जनरल से. नि .गुरमीत सिंह उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर है. राज्यपाल ने मंगलवार को वाइब्रेट विजेज धराली,नेलांग,जादूंग का दौरा किया. चीन सीमा से लगे जादुंग गांव में बन रहे छह होमस्टे का निरीक्षण किया. आज राज्यपाल वाइब्रेट विलेज के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. जनपद के सीमांत क्षेत्र के 10 गांव भारत सरकार ने वाइब्रेट विलेज में शामिल किए हैं.
UP news live today: प्रेमिका के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जौनपुर में प्रेमिका के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बेटी के प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से क्षुब्ध थे. प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों के साथ पिता के शव को प्रेमी के घर पर रखा. प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. एक ही गांव के प्रेमी युगल-कई महीनों से चल रहा था. ये मामला प्रेम-प्रसंग का है.
UP news live today: 'नोट' वरलाल की 'व्हील चेयर परेड'!
'नोट' वरलाल की 'व्हील चेयर परेड'!
कल तक सपा नेताओं समेत 10 गिरफ्तार
आज एक और बदमाश को दबोचा#Fakecurrencyscandal #Kushinagarnews @RituSinghtweets pic.twitter.com/PiQmDcp99r— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today: महाकुम्भ से पहले गंगा की धरा पर बनेगा अस्थाई फोर लेन स्टील ब्रिज
फाफामऊ में गंगा की बीच धारा में बनाया जाएगा फोर लेन स्टील ब्रिज
क़रीब 30 करोड की लागत से बनेगा अस्थाई फोर लेन स्टील ब्रिज
UP news live today: पूर्व सपा विधायक पर ED का बड़ा एक्शन
आरिफ अनवर हाशमी पर बड़ा एक्शन
8 करोड़ 24 लाख की संपत्ति कुर्क
UP news live today: मिर्जापुर में मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़े
युवक पर धारदार हथियार से हमला
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
UP news live today:पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती
सीएम योगी ने किया नमन
कई नेता, मंत्रियों ने किया नमन
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती
सीएम योगी ने किया नमन
कई नेता, मंत्रियों ने किया नमन#CMYogi @myogiadityanath @zeeramesh @shukladeepali15 pic.twitter.com/h1hGm0hJbN— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today:यूपी में अबकी बार....ऐतिहासिक नवरात्र!
यूपी में अबकी बार....ऐतिहासिक नवरात्र!
ऐसी तैयारी...ना भूतो, ना भविष्यति!
सभी जिलों में होगी मां की भव्य आराधना#CMYogi #Navratri2024 @shukladeepali15 pic.twitter.com/oMRFF1mKjd— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today:संभल में NIA की बड़ी छापेमारी
आतंकी कनेक्शन खंगालने पहुंची NIA
दो लोगों से NIA ने की पूछताछ
मियां सराय मोहल्ले में एक घर में रेड
UP news live today:'भड़काऊ भाईजान' ने दे दी धमकी!
तौकीर रजा का विवादित बयान!
मौलाना तौकीर का मरने-मारने का ऐलान!
क्या दिल्ली को 'बंधक' बनाने का इरादा!
UP news live today:इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल 18 मामलों के वाद बिंदु तय किए जाने पर होगी सुनवाई
सभी मामलों को डे टू डे बेसिस पर सुनवाई की मांग पर भी होगी सुनवाई
UP news live today: मथुरा--हरे पत्ते खाने पर भैंस हिरासत में रिपोर्ट दर्ज
धर्मनगरी के मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में आया अजीबो गरीब मामला सामने
भैंस द्वारा हरे पत्ते खाने पर नगर निगम ने दी अनोखी सजा
हरे पत्ते खाने पर नगर निगम ने भैंस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भैंस को कराया गिरफ्तार
मथुरा। मथुरा को तीन लोक से न्यारी नगरी यूं ही नहीं कहा जाता यहां रात में हरे वृक्षों का अवैध कटान करने वाले भूमाफियाओं और बिल्डरों पर जहां कार्रवाई करने में प्रशासनिक अफसरों का दिल रोता है तो वहीं यदि कोई पशु पेड़ के पत्ते चबा जाए तो पशुस्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही दुधारू पशुओं को कस्टडी में लेकर त्वरित कार्रवाई कर उसे कानून का पाठ पढ़ा दिया जाता है। ताजा मामला वृंदावन के संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र का सामने आया है। जहां हरे पेड़ों के पत्ते चरने पर भैंसों को नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनी कस्टडी में ले गया है। इतना ही नहीं भैंसों के मालिक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब किसान अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए आला अफसरों के चक्कर काटने पर मजबूर है। अब आपको पूरा किस्सा तफ्सील से बताते हैं। धार्मिक नगरी में यमुना किनारे संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पौधारोपण कराया गया था। बताते हैं कि बीते गुरुवार को लगभग आधा दर्जन भैंस और पडिया चरते हुए सरंक्षित क्षेत्र में जा घुसे और कुछ पेड़ो से पत्ते चरने शुरू कर दिए। पेड़ो को नुकसान पहुंचाने की जानकारी जैसे ही नगर निगम प्रशासन को हुई तो तत्काल निगम की टीम मौके पर जा पहुंची और भेसों को अपनी हिरासत में ले लिया। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार और स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष यादव द्वारा भैंसों के मालिक लाखन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिनमे भारतीय वन अधिनियम के तहत भी किसान पर धारा आरोपित की गई है। निगम प्रशासन ने कस्टडी में ली गई भैंसों को कान्हा गौ आश्रय सदन में रखा गया है। जबकि किसान अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
UP news live today: काला टेप लगाकर चोरी की कोशिश
'टेप' वाले जालसाजों से सावधान!
ATM से पैसे आए, टेप में चिपके
UP news live today: जीएस धर्मेश के पुलिस पर गंभीर आरोप
आगरा छावनी से बीजेपी विधायक हैं धर्मेश
पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट है- जीएस धर्मेश
UP news live today: जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज भाजपा पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर सदस्यता का महाअभियान चलाएगी. पाटी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी प्रमुख नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
UP International Trade Show LIVE:यूपी में दम...ट्रेड में नंबर- 1!
आज से इंटरनेशनल ट्रेड शो का होगा आगाज
योगी के यूपी की दिखेगी ताकत
'हुनरमंद' यूपी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे शुभारंभ
यूपी में दम...ट्रेड में नंबर- 1!
आज से इंटरनेशनल ट्रेड शो का होगा आगाज
योगी के यूपी की दिखेगी ताकत
'हुनरमंद' यूपी की सबसे बड़ी प्रदर्शनी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे शुभारंभ #InternationTradeShow #CMYogi @vishals12517801 @RituSinghtweets pic.twitter.com/Hapi0Ilkcs— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 25, 2024
UP news live today: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद
महिला से चेन लूटकर बदमाश फरार
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
UP news live today: गौतस्कर एजाज की संपत्ति कुर्क
64 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
पहले 1.5 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
एजाज अहमद पर दर्ज हैं 33 केस
UP International Trade Show LIVE:कितने दिनों तक चलेगा ट्रेड शो?
इस ट्रेड शो में कृषि, कपड़ा, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य कई उद्योगों से हजारों आगंतुकों, प्रदर्शकों और खरीदारों के आने की संभावना है. यह कार्यक्रम व्यवसायों को संभावित भागीदारों, निवेशकों और ग्राहकों से जुड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह नवाचार और सहयोग का केंद्र बन गया है. यह व्यापार शो नए उत्पाद लॉन्च, ब्रांड दृश्यता और आयात-निर्यात अवसरों की खोज के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करता है. ये ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा, जिससे आने वालों को कई स्टॉल देखने और नेटवर्किंग गतिविधियों में शामिल होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. ये ट्रेड शो हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है.
UP International Trade Show LIVE: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024
भारत और दुनिया भर के व्यवसायों, उद्यमियों और उद्योगों के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है. यह प्रतिष्ठित व्यापार शो कई क्षेत्रों को एक साथ लाता है. अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने, अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने और नए विकास के अवसरों का पता लगाने के लिए कंपनियों को एक मंच देता है. यह न सिर्फ यूपी के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर उद्योगों के लिए भी एक बड़ा आयोजन है. हो सकते हैं. यह ट्रेड शो पांच दिनों तक चलेगा. पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
UP news live today: लखनऊ-पंडित दीनदयाल जयंती पर लखनऊ महानगर में श्रद्धांजलि एवं सदस्यता कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल
सुबह 8:45 बजे दीनदयाल वाटिका में दीनदयाल की प्रतिमा अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं मंत्री, विधायकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
सदस्यता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सीएम योगी
सुबह 9:45 बजे अगामीर ड्योढ़ी पुलिस चौकी, राजा बाजार में कार्यक्रम
सुबह 10:15 पर बुद्धेश्वर चौराहा पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम
सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लोकमानगंज चारबाग सब्जी मंडी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाएंगे
दोपहर 12.15 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे शामिल
विशाल खंड-1 गोमती नगर ग्राम डिगडिगा में सदस्यता अभियान
UP International Trade Show LIVE: ट्रेड शो का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.