UP Assembly Session 2024 Highlights: यूपी विधानसभा मानसून सेशन का आज तीसरा दिन है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनसीआर की तर्ज़ पर एससीआर बनाने संबंधी विधेयक 2024 विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे. योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीज़न बनाने के लिए प्रस्ताव सदन में पेश करेगी. लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया है.
Trending Photos
UP Assembly Session 2024 Highlights: मानसून सत्र के तीसरे दिन योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीज़न बनाने के लिए प्रस्ताव बुधवार को सदन में पेश करेगी. लखनऊ के बग़ल के उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया है. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कानपुर के चर्चित विकास दूबे मामले में गठित न्याय आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में रखी जायेगी. योगी सरकार ने विकास दूबे के एनकाउंटर के बाद रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल के नेतृत्व में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था. मंगलवार को यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.