UP Uttarakhand Highlights Update: यूपी के 7 नये मेडिकल कॉलेजों को मिला लेटर ऑफ परमीशन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2361084

UP Uttarakhand Highlights Update: यूपी के 7 नये मेडिकल कॉलेजों को मिला लेटर ऑफ परमीशन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

UP Assembly Session 2024 Highlights:  यूपी विधानसभा मानसून सेशन का आज तीसरा दिन है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनसीआर की तर्ज़ पर एससीआर बनाने संबंधी विधेयक 2024 विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे. योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीज़न बनाने के लिए प्रस्ताव सदन में पेश करेगी.  लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया है.

 

UP Assembly Session 2024 Live
LIVE Blog

UP Assembly Session 2024 Highlights: मानसून सत्र के तीसरे दिन योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीज़न बनाने के लिए प्रस्ताव बुधवार को सदन में पेश करेगी. लखनऊ के बग़ल के उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया है. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कानपुर के चर्चित विकास दूबे मामले में गठित न्याय आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में रखी जायेगी. योगी सरकार ने विकास दूबे के एनकाउंटर के बाद रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल के नेतृत्व में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था. मंगलवार को यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया गया. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट. 

31 July 2024
21:13 PM
18:17 PM

UP News LIVE: लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की इस दौरान पोल खुल गई
लखनऊ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की इस दौरान पोल खुल गई. ताज होटल पुल के नीचे से लेकर सिरोज कैफे तक हुडदंगियों का कब्जा. कार के शीशे तोड़े जा रहे, वाईपर तोड़े जा रहे, बम्पर पर लात मारी जा रहे, लाईट फोड़ी जा रहीं. मोटरसाइकिल वालों को जबरन भरे पानी में गिरा दिया जा रहा. आने जाने वाले लोग हैरत में है कि कहां से आ गए ये हुड़दंगी. गोमतीनगर पुलिस नदारद है.

16:14 PM

"UP Monsoon Session 3rd day LIVE: सपा विधायक शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट किया
विधानसभा में जलभराव का वीडियो पोस्ट किया बजट की सबसे अधिक आवश्यकता विधानसभा को है. एक मूसलाधार बारिश में यह हाल, बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है. 

14:52 PM

UP monsoon Session 3rd Day Live: राजधानी हुई 'पानी-पानी'
सैलाब सितम से सहमा लखनऊ 
मॉनसून सत्र के बीच मूसलाधार बारिश 
विधानसभा परिसर में बारिश का डेरा 

 

14:45 PM

UP monsoon Session 3rd Day Live: लखनऊ-विधानसभा का निचला तल पानी से भर गया है.

 

14:34 PM

UP monsoon Session 3rd Day Live: नगर निगम मुख्यालय में घुसा पानी 
विधानसभा परिसर में भी भरा पानी 
पानी भरने पर क्या बोली बीजेपी विधायक अदिति सिंह?

 

14:24 PM

UP Monsoon Session 3rd day LIVE: थोड़ी देर की बारिश से खुली पोल

लखनऊ में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते विधानसभा, नगर निगम समेत कई इलाकों में पानी भर गया है.  विधानसभा से पानी निकालने के लिए मशीनें लगाई गई हैं,

14:14 PM

"UP Monsoon Session 3rd day LIVE: योगी विधान परिषद पहुंचे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठे

14:12 PM

"UP Monsoon Session 3rd day LIVE: नगर निगम मुख्यालय में घुसा पानी 
विधानसभा में भी भरा पानी 
आनन-फानन में बाहर निकले कर्मचारी

13:37 PM

"UP Monsoon Session 3rd day LIVE: भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का प्रहार 
शुगर मिल महाप्रबंधक के ठिकानों पर रेड 
आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी 
विजिलेंस की टीम का छापा 

13:27 PM

UP Monsoon Session 3rd day LIVE: मॉनसून सत्र का तीसरा दिन 
विधानपरिषद में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं सीएम योगी 

 

12:34 PM

UP Monsoon Session 3rd day LIVE: सीएम योगी का संबोधन
सीएम योगी ने कहा, पिछले 7 वर्षों में श्रमिक बंधुओं के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं प्रारंभ की हैं...

 

12:09 PM

UP Monsoon Session 3rd day LIVE: विपक्ष कर सकता है हंगामा
मॉनसून सत्र का तीसरा दिन, विधानसभा की कार्यवाही जारी, विपक्ष कर सकता है आज हंगामा, कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी

 

11:53 AM

UP Assembly Session 2024 Live: कल सीएम योगी से मिलेंगे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी कल शाम 6 बजे सीएम योगी से मिलेंगे. वो यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी 10 में 3 सीटों की डिमांड कर रही है.

11:45 AM

UP Assembly Session 2024 Live: जाति जनगणना पर अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये जाति का सवाल नया नहीं है, जाति का सवाल बहुत पुराना है. जाति का सवाल जिसे जानना है उसे अंबेडकर की किताब एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट जरूर पढ़ना चाहिए. अगर जाति जनगणना की मांग हो रही है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. हमारे बहुत सारे फैसले और नीतियां तभी अच्छे होंगे जब जाति जनगणना होगा.

11:08 AM

UP Assembly Session 2024 Live: अनुपूरक बजट पर डिप्टी सीएम का बयान
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए जब धन की आवश्यकता होती है तो सदन के माध्यम से अनुपूरक बजट लाया जाता है और कल अनुपूरक बजट लाया गया और विकास को एक नया मुकाम मिले, इसका प्रयास किया जाएगा.

11:06 AM

UP Assembly Session 2024 Live: विधानसभा की कार्यवाही शुरू
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं.

10:24 AM

UP Assembly Session 2024 Live: सत्र से पहले बीजेपी पर शिवपाल यादव का बयान
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ है ही नहीं. इस सरकार ने फिर से जनता को गच्चा देने का काम किया है.

10:18 AM

UP Assembly Session 2024 Live: यूपी की राज्यपाल बनी रहेंगी आनंदीबेन
आनंदीबेन ही यूपी की राज्यपाल बनी रहेंगी. 29 जुलाई को उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. यूपी में किसी राज्यपाल का कार्यकाल नहीं बढ़ा. आनंदीबेन पटेल को ही दूसरा मौका मिला है.

09:34 AM

UP Assembly Session 2024 Live: NCR की तर्ज पर SCR बनाने की तैयारी 
आज सदन में सीएम योगी पेश करेंगे विधेयक 
स्टेट कैपिटल रीजन बनाने का प्रस्ताव 

 

09:03 AM

UP Assembly Session 2024 Live:  विकास दुबे एनकाउंटर की जांच रिपोर्ट 
आज सदन में रखी जाएगी जांच रिपोर्ट 
योगी सरकार ने गठित किया था आयोग

08:48 AM

3rd day of Assembly Mansoon Session LIVE:आज यूपी विधानसभा मानसून सेशन का तीसरा दिन है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एनसीआर की तर्ज़ पर एससीआर बनाने संबंधी विधेयक 2024 विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे.  योगी सरकार एससीआर यानी स्टेट कैपिटल रीज़न बनाने के लिए प्रस्ताव बुधवार को सदन में पेश करेगी.  लखनऊ के बग़ल के उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी के कई हिस्सों को मिलाकर एससीआर बनाने का फैसला किया है.

 

08:00 AM

UP monsoon session 3rd day LIVE: विकास दुबे एनकाउंटर की जांच रिपोर्ट 
आज सदन में रखी जाएगी जांच रिपोर्ट 
योगी सरकार ने गठित किया था आयोग

 

07:58 AM

UP Monsoon Session LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12,909 करोड़ रुपए से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया.

 

07:57 AM

UP Monsoon Session: आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश हुआ. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कानपुर के चर्चित विकास दूबे मामले में गठित न्याय आयोग की रिपोर्ट बुधवार को विधानसभा में रखी जायेगी.

Trending news