UP-UK News LIVE Highlights: ड्रोन कैमरे में कैद हुए उपद्रवी, जिला प्रसाशन ने संभल हिंसा का वीडियो जारी किया
UP-Uttarakhand News Highlights : आज देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस मौके पर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ चेहरा लोकतांत्रिक है. उधर, सपा का डेलिगेशन आज संभल में हिंसा वाली जगह जाएगा. बिजनौर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. एक शख्स ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
UP-Uttarakhand News Highlights : आज देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है. इस मौके पर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ चेहरा लोकतांत्रिक है.उधर, सपा का डेलिगेशन आज संभल में हिंसा वाली जगह जाएगा. जिसमें सपा के 5 सांसद, 5 विधायक होंगे. संभल हिंसा की रिपोर्ट अखिलेश को देंगे. बिजनौर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. एक शख्स ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा.पुलिस ने आरोपी शाहनवाज को दबोचा. एटा में दीवार खड़ी करने पर बवाल हो गया है. निजी जमीन, वक्फ लैंड को लेकर विवाद है.दरगाह के पास 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
- UP-UK News LIVE Updates: संभल हिंसा मामले में जावेद पंप रिहासम्भल हिंसा पर सोशल साइट्स पर टिप्पणी के आरोपी को रिहा करने का आदेश दिये गये हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तार जावेद पंप को आज ही शाम 5 बजे तक रिहा करने का आदेश दिया है. सोशल साइट्स पर टिप्पणी के बाद जावेद पंप को रविवार को जेल भेजा गया था. जावेद पंप ने सोशल साइट्स पर सम्भल हिंसा को लेकर टिप्प्णी की थी जिसके बाद करैली पुलिस ने जावेद पंप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जावेद पंप की तरफ से हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल गिरफ्तारी को अवैध बताया गया, हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा तो कहा गया कि हम रिहा करने के लिए तैयार हैं. हाईकोर्ट ने मामले में रिहाई का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है.
UP-UK News LIVE Updates: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा
सहारनपुर के पेपर मिल रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार बहन-भाई को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बहन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. भाई को मामूली चोट लगी हैं. भाई से पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी जुटा रही है. बहन भाई देवबंद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यहा हादसा थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुआ है.UP Live Update: फर्रुखाबाद में गेस्ट हाउस के बाहर से बाइक चोरी, CCTV में कैद चोरी की वारदात
फर्रुखाबाद में चोरों ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर बाइक लेकर फरार होते नजर आ रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति शादी में शामिल होने आया था और घटना के समय गेस्ट हाउस के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर गया था.
UpUk Live Update: संग्राम और हिंसा पर सियासत, माता प्रसाद पांडे का बयान
संभल में हाल ही में हुई हिंसा पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने अपने बयान में इसे राजनीतिक साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
UP Live Update: पत्नी की लाश को ट्राली से लेकर घर पहुचा पति, तय किया 50 किमी का रास्ता
मऊ जिले के गुलाबचंद्र ने अपनी बीमार पत्नी चंद्रमी का इलाज बलिया जिले में कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई. पैसे की कमी और सहायता न मिलने पर, गुलाबचंद्र ने पत्नी के शव को ठेले पर लादकर 50 किमी दूर अपने गांव ले जाने का कठिन रास्ता तय किया.
UP Sambhal Live Update: जामा मस्जिद सर्वे पर अफवाह उपद्रवियों ने फैलाई
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के कोर्ट कमीशन के सदस्य वकील विष्णु शर्मा ने दावा किया कि खुदाई की अफवाह मस्जिद से नहीं फैली. डीएम के निर्देश पर सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए थे. उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन सहित 5 सदस्य मस्जिद गए, भीड़ मौजूद नहीं थी.
UP Sambhal Live Update: तुर्क-पठान विवाद ने शांति भंग कर आमजन की सुरक्षा पर उठाए सवाल नितिन अग्रवाल
संभल: यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल ने तुर्क-पठान विवाद को गंभीर बताते हुए कहा कि इसने न केवल शांति भंग की, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस की तत्परता की सराहना की और शांति बहाल करने की प्रतिबद्धता जताई.
UPUK Live Update: एएमयू में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन, छात्रों ने उठाई आवाज
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलित और ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने एएमयू सर्कल पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. पुलिस और पीएसी जवानों की भारी तैनाती रही.
UP Live Update: संभल में व्हाट्सएप संदेशों और शाही जामा मस्जिद से जुड़ा खुलासा
संभल में जुमे की नमाज के दिन हिंसा की साजिश से जुड़े व्हाट्सएप संदेश पुलिस को मिले. विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के मस्जिद में सर्वे के दिन फज्र की नमाज पढ़ने और पास के घर में मौजूद रहने से विवाद बढ़ा. हथियार जुटाने के संदेश भी सामने आए .
UP-UK News LIVE Updates: जामा मस्जिद सर्वे के कोर्ट कमीशन सदस्य विष्णु शर्मा का बड़ा दावा
संभल : जामा मस्जिद सर्वे के कोर्ट कमीशन के सदस्य वकील विष्णु शर्मा ने दावा किया है कि खुदाई की अफवाह नहीं फैली. डीएम के आदेश पर कोर्ट कमीशन के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए थे. उपद्रवियों ने मनगढ़त अफवाह फैलाई है. याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन कमीशन के 5 सदस्यों के साथ अकेले मस्जिद पहुंचे थे, कोई भीड़ साथ नहीं थी.
UP-UK News LIVE Updates: रायबरेली में युवक को दी तालिबानी सजा
रायबरेली : रायबरेली के गोरा बाजार में चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई. युवक को पेड़ से बांधकर सर्द रात में घंटों पूछताछ की गई. युवक ने जब चोरी नहीं क़ुबूली तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
UP-UK News LIVE Updates: झांसी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला
झांसी : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा झांसी पहुंच गई है. पदयात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर पर किसी ने मोबाइल फेंक दिया. मोबाइल उनके चेहरे पर जा लगा.
UP-UK News LIVE Updates: संविधान दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार
लखनऊ : सपा सांसदों ने संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में ये लोग वोट लूट रहे हैं और संभल में फायरिंग में इतने लोग मारे गए हैं. ऐसे में जश्न कैसे मनाया जा सकता है.
UP-UK News LIVE Updates: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव
लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 नवंबर को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे रांची जाएंगे.
UP-UK News LIVE Updates: यूपी के निकायों में जल्द होगी भर्ती
लखनऊ : यूपी के नगर निकायों में जल्द भर्ती की जाएगी. इसको लेकर प्रदेश के सभी नगर निकायों से खाली पड़े पदों का ब्योरा मांगा गया है.
UP News LIVE: प्रयागराज-मानिकपुर के बीच बिछेगी तीसरी रेल लाइन
प्रयागराज से मानिकपुर के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी. जिसमें 1640 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इससे मुंबई रूट की ट्रेनों को बिना कहीं रोके सीधे प्रयागराज से मानिकपुर तक ले जाया जा सकेगा. ये परियोजना क्षेत्रीय परिवहन को बेहतर बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.UP News LIVE: कोचिंग संचालक ने बच्ची को दी तालिबानी सजा
कन्नौज- बच्ची को बाल पकड़कर पीट रहा कोचिंग संचालक, पढ़ाई के दौरान किसी बात पर गुस्सा होने पर खींचे बच्ची के बाल, बाल पकड़ खींचने के बाद बच्ची की पिटाई, सहमी बच्ची तख्त के नीचे छुपी तो दूसरे बच्चे से टांग पकड़कर खिंचवाया, स्टूडेंट को तालिबानी सजा देने वाले ट्यूशन टीचर का वीडियो वायरल, सौरिख के खड़िनी का बताया जा रहा वायरल वीडियो, जल्लाद बना ट्यूशन टीचर ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी, बच्ची के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में की शिकायतSambhal Violence Live Update: संभल में हिंसा..एक्शन में पुलिस
UP News LIVE: ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. इस फैक्ट्री में सोफा बनाने का काम होता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही आग लगने के कारणों की जांच हो रही है.UP News LIVE: आज देश मना रहा 75वां संविधान दिवस
UP News LIVE: 'आशिक' का बदला..बीच सड़क चाकू से हमला!
UP News LIVE: प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर
अटाला हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद गिरफ्तार
संभल हिंसा पर की थी विवादित पोस्ट
करैली पुलिस ने जावेद को जेल भेजाUP News LIVE: एटा में विशेष समुदाय के लोगों ने की तोड़फोड़
UP News LIVE: सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
बरेली में सपा जिलाध्यक्ष के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज संभल रवाना होना है. जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. कैन्ट थाना क्षेत्र के कांधर पुर में शिवचरण का निवास है.UP News LIVE: यूपी उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव को लेकर सपा धांधली की रिपोर्ट तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट सपा चुनाव आयोग को सौंपेगी. वीडियो, फोटो, शिकायती पत्र पार्टी जुटा रही है. समाजवादी पार्टी ने वोटर्स को रोकने के आरोप लगाए हैं.UP News LIVE: उन्नाव में गंगा में गिरा ब्रिटिश कालीन पुल
उन्नाव में ब्रिटिश कालीन पुल गंगा में गिर गया है. यातायात पुल की जर्जर हालत में था. जिसकी वजह से मंगलवार की सुबह अचानक यह पुल गंगा नदी में समा गया. जानकारी के मुताबिक, करीब चार साल से यह पुल बंद पड़ा हुआ था.UP News LIVE: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
UP News LIVE: एक्सीडेंट या मर्डर?
कृपालु महाराज जी की बेटियां हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं, जिनमें से उनकी बड़ी बेटी की मौत हादसे में हो गई थी. अब इस घटना में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, कार ड्राइवर ने साजिश की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस अब हादसा था या साजिश दोनों एंगल से जांच में जुटी गई है.UP News LIVE: सोनभद्र की युवती का हुआ अपहरण
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की लड़की का अपहरण हो गया है. युवकी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 नवंबर की शाम उनकी बेटी को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. किडनैपर ने 10 लाख की फिरौती की मांग करते हुए वीडियो भेजा है. वीडियो में लड़की बंधे हाथ के साथ मिन्नतें करती नजर आ रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.Sambhal Violence Live Update: मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट का आरोप
संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बड़ा आरोप लगाया है. सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि एसडीएम ने मस्जिद के अंदर हौज में भरा पानी निकलवाया तो बाहर खड़ी भीड़ को भ्रम हुआ कि बिना अनुमति मस्जिद की खोदाई शुरू करा दी गई है. लोगों ने जानकारी मांगी तो सीओ ने गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद भीड़ उग्र हुई और बवाल हो गया. एसडीएम ने डीएम और एसपी के मना करने के बाद भी पानी निकलवाया. इसलिए एसडीएम और सीओ दोनों बवाल के जिम्मेदार हैं.UP News LIVE:मीरजापुर से बड़ी खबर
सड़क हादसे का शिकार हुए लोग
मंत्री जी ने रुकवाया काफिला
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने की मदद
अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मानवता की मिसाल पेश कीSambhal Violence Live Update: संभल हिंसा पर क्या बोले?
आज ये हालात हैं, आगे क्या होगा?
देवकीनंदन महाराज का बयान- UP News LIVE:रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह में शामिल होने के बाद ऑटो से घर जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, एक युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों समेत 6 लोग हुए घाय, दो को गंभीर हालत में एम्स रायबरेली किया गया रेफर, शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पुल के पास की घटना
- UP News LIVE:बुलंदशहर: भुने हुए चने खाने से मौतों का आंकड़ा बढ़ाबेटे और ससुर के बाद अब बहू ने भी तोड़ा अस्पताल में दम। अब तीन हुई भुने चने खाने से मरने वालों की संख्या. परिवार के चौथे सदस्य की हालत भी गम्भीर। दौलतपुर की एक दुकान से लाकर किया था परिवार के लोगों ने चनों का सेवन। तहसील प्रशासन और फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम चना विक्रेता का पता लगाने में जुटा। नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला का मामला। वही पूरे मामले में बुलंदशहर डीएम का कहना है कि एक ही परिवार के 4 सदस्यों की खाना खाने के बाद तबियत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम को भेजकर खाद्य पदार्थो की सेंपलिंग करा ली गई थी, पीड़ित परिवार में जिनकी मौत हुई है परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है, और न ही कोई शिकायत किसी भी अधिकारी को दी है, बिना पोस्टमार्टम के मौत का कारण पता लगना बड़ा मुश्किल है.
- Dehradun News LIVE: देहरादून से जुड़ी खबरदो पक्षों के बीच बवालविवाद में चली तलवारेंमोल-भाव को लेकर बवाल
- Sambhal News LIVE: संभल में उपद्रवियों से ही होगी नुकसान की वसूली25 आरोपी गिरफ्तार, 2750 पर एफआईआरडीएम के आदेश पर सात सदस्यीय जांच कमेटी
- Sambhal News LIVE; FIR -2 से मिली जानकारी के अनुसारFIR number-2 नकाबपोश भीड़ ने पुलिस वालों की पिस्टल छीनने की कोशिश.दंगे में शामिल हिंसक भीड़ ने तोड़ा CCTV और सबूत मिटाने की कोशिश की. पुलिस वालों की 9 MM की मैगजीन लूट ले गए दंगाई.FIR में मिली जानकारी के अनुसार संभल के नखासा चौक पर 150-200 की भीड़ ने दोपहर 12: 35 पर CCTV कैमरों को सबसे पहले तोड़ाभीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जान से मारने की नियत से हमला करना शुरू कर दियाभीड़ में शामिल दंगाइयों के नाम गुलबदीन,सुल्तान,हसन,मुन्ना पुत्र जब्बार,फैजान,समद इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात भीड़ ने पुलिस वालों पर जान लेने की नीयत से हमला किया.पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की.जब भीड़ कामयाब नहीं हुई तो एक पुलिस वाले की पिस्टल की मैगजीन 10 राउंड 9 mm कारतूस छीन कर फरार हो गए.इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए
- UP News LIVE:नोएडा में आज भी स्कूल रहेंगे बंदबढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल बंद12 वीं तक के स्कूल आज भी बंदऑनलाइन क्सास रहेगी जारी
- Shamli News LIVE: शामली से जुड़ी खबरचोरी हुई अष्टधातु की मुर्ति मिलीगन्ने के खेत से हुई बरामद5 दिन पहले हुई थी मंदिर से मुर्ति चोरीमुर्ति को फिर से मंदिर में किया स्थापित
- UP News LIVE:कोहरे के कारण ट्रेन नंबर 04005 जयनगर-दिल्ली एक्सप्रेस 27 घंटे लेट लखनऊ पहुंची है। ट्रेन नंबर 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल करीब साढ़े 19 घंटे की देरी से लखनऊ आई। ट्रेन नंबर 05284 दिल्ली-मनिहारी स्पेशल 14 घंटे देरी का शिकार हुई। लेट होने के क्रम में 12370 कुंभ एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ और 04037 आजमगढ़-दिल्ली गरीब रथ स्पेशल तीन-तीन घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी का शिकार हुईं।
UP News LIVE:'हिंदू एकता यात्रा' की यूपी में एंट्री
धीरेंद्र शास्त्री की अगुवाई में यात्रा
'हिंदू समाज को जोड़ने की पहल'UP News LIVE:ददरी मेले की घटना
गायिका अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल
दर्शकों ने जमकर की तोड़फोड़
कार्यक्रम में दर्शकों ने फेंकी कुर्सीयांUP News LIVE:हिंदुओं के आयोजन पर पाबंदी क्यों?
बांग्लादेश के 'कुंभ' पर कट्टरपंथ का ताला
'महती साधुसंग और लालोन मेला'बंदUP News LIVE:एटा में दीवार खड़ी करने पर बवाल
निजी जमीन, वक्फ लैंड को लेकर विवाद
दरगाह के पास 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद
समुदाय विशेष के लोगों ने गिराई दीवारUnnao News LIVE: उन्नाव: गंगा नदी पर बना अंग्रेजों के ज़माने का पुल गिरा
कानपुर छोर पर पुल का जर्ज़र हो चुका हिस्सा टूटकर नदी में गिरा। क्षतिग्रस्त हो चुके पिलर के बीच का हिस्सा टूटकर गिरा। जर्ज़र होने कारण तीन वर्ष पूर्व बंद करा दिया गया था पुल। पुल पर अवगमन बंद होने से टला बड़ा हादसा। करीब 150 साल पूर्व अंग्रेजों ने गंगा नदी पर बनवाया था डबल स्टोरी पुल। कानपुर और उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बना है पुल।- UP News LIVE:फर्रुखाबाद में बेखौफ बदमाशशादी समारोह में की फायरिंगबाइक सवार बदमाशों ने की 3 राउंड फायरिंग
- UP Sambhal Violence: आज संभल जाएगा सपा का डेलिगेशनहिंसा वाली जगह पर जाएगा सपा डेलिगेशनसपा के 5 सांसद, 5 विधायक जाएंगे संभलसंभल हिंसा की रिपोर्ट अखिलेश को देंगे
- Haridwar News: पत्नी पर बेसबॉल डंडे से हमला, सास को भी नहीं छोड़ा, फिर शख्स ने खुद को मारी गोली; वारदात से दहला हरिद्वारHaridwar Crime News: हरिद्वार से डबल मर्डर के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस को तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले. शव के पास से रिवॉल्वर और बेसबॉल का डंडा मिला है. मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60), पत्नी सुनीता(55) और सास शंकुतला (78) के रूप में हुई है. राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे. फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की वजह तलाशने में जुट गई है. शुरुआती तौर पर मामला घरेलू झगड़े का बताया रहा है.
Constitution Day 2024: सीएम Dhami ने दी संविधान दिवस की शुभकामनाएं
आप सभी प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है एवं हमारा संविधान इस लोकतंत्र की आत्मा है। यह संविधान हमें न केवल हमारे अधिकारों की जानकारी देता है, बल्कि कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा भी प्रदान करता है।
आइए, संविधान दिवस के अवसर पर हम सभी अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक और सजग बनने का संकल्प लें।Constitution Day 2024: सीएम योगी ने दी संविधान दिवस की शुभकामनाएं
प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है।
आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें।जय हिंद!
Sitapur News LIVE: यूपी के सीतापुर में कोहरे का सितम देखने को मिला है. घने कोहरे के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क पर चल रही गाड़ियां दिन में हेडलाइट जलाकर चलती नजर आई. इतना ही नहीं घने कोहरे के चलते गाड़ियां सड़क पर रेंगती दिखाई दी। फिलहाल ठंड ने दस्तक दे दी है वही तहसील प्रशासन ने आम जनों के लिए अभी तक रैन बसेरे की भी कोई व्यवस्था नहीं की है फिलहाल कोहरे का कोहराम दिखाई दिया। या पूरा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र केभदफ़र पर इलाके का है.
Lucknow News LIVE: लखनऊ-प्रदेश के विद्युत निगमों को अब निजी हाथों में देने की तैयारी है। घाटे की दुहाई देकर प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल अपनाया जाएगा। इसकी शुरुआत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से करने की तैयारी है। प्रबंधन के पद पर प्रबंध निदेशक संबंधित निजी क्षेत्र की कंपनी का होगा, जबकि कार्पोरेशन का अध्यक्ष सरकार का प्रतिनिधि रहेगा। इसकी भनक लगते ही ऊर्जा संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है और निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का एलान किया है। लखनऊ स्थित शक्ति भवन में सोमवार को हुई पावर कार्पोरेशन की बैठक में सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक, निदेशक और मुख्य अभियंताओं से निजीकरण के मुद्दे पर राय मशविरा किया गया। निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं से घाटे से निपटने के सुझाव मांगे गए। इस बीच सहभागिता के आधार पर पार्टनरशिप करके निजी क्षेत्र को जोड़कर सुधार पर चर्चा हुई।
- Lucknow News LIVE: अधिकारियों ने बताया कि पीपीपी मॉडल अपनाए जाने पर प्रबंधन में सरकार की भी हिस्सेदारी रहेगी। यदि प्रबंध निदेशक निजी क्षेत्र का होगा तो अध्यक्ष पद पर सरकार का प्रतनिधि रहेगा। यह भी बताया गया कि अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी हित सुरक्षित रहेंगे। उनको पेंशन सहित सभी देय हित लाभ समय से मिलेगा। संविदाकर्मियों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। अधिकारियों का मत था कि विद्युत क्षेत्र में मांग को देखते हुए दक्ष मैनपावर की अधिक जरूरत पड़ेगी, जिससे और भी अच्छी सेवा शर्ते होने की सम्भावना रहेगी। बैठक में यह भी सुझाव आया कि जहां घाटा ज्यादा है और सभी कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है उन्हीं क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू करने पर विचार किया जाए
Constitution Day 2024: आज देश 75वां संविधान दिवस मना रहा है.हर साल 26 नवंबर को मनाया जाने वाला संविधान दिवस (Constitution Day 2024) हमारे देश के लिए बेहद खास दिन होता है. डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) के सम्मान में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि साल 1949 में, इसी दिन हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जो नियमों का एक ऐसा सेट है जिससे पता चलता है कि हम कैसे रहेंगे और हमारा देश कैसे चलेगा. इस मौके पर आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों को कुछ स्पेशल कोट्स और मैसेज के साथ हार्दिक शुभकामनाएं (Constitution Day Wishes Quotes) भेज सकते हैं.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जैसे-जैसे दिसंबर का महीना करीब आ रहा वैसे-वैसे ठंड के बढ़ने के संकेत साफ दिखने लगे हैं. मौसम का बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की रजाईयां निकल आईं हैं. मंगलवार को सुबह के समय सड़कों पर कोहरा दिखाई दिया लेकिन, आज आसमान साफ रहा. मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख बदलेगा जिससे कोहरा बढ़ेगा. कोहरा बढ़ने के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी.
रात के साथ अब दिन में भी ठंड हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में बताया है कि 25 से 29 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.आज, 26 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रह सकता है. कुछ जगहों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे पास आएगा वैसे-वैसे ठंड बढ़ती जाएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि वैसे वैसे प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तापमान में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हो गई है.Bijnore News LIVE: बिजनौर मे दूसरे समुदाय के युवक ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश। आरोपी शाहनवाज ने धार्मिक स्थल मे की जमकर तोड़फोड़।धार्मिक स्थल मे तोड़फोड़ से हिन्दू समाज मे आक्रोश। आक्रोषित ग्रामीणों ने आरोपी व्यक्ति को जमकर पीटा।सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव पहुंची पुलिस। आरोपी के दूसरे संप्रदाय होने के चलते गांव में आक्रोश फैल गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार। थाना शहर कोतवाली के गांव शादीपुर डल्ला का मामला.
- Lucknow News LIVE: कोहरे के कारण ट्रेन नंबर 04005 जयनगर-दिल्ली एक्सप्रेस 27 घंटे लेट लखनऊ पहुंची है। ट्रेन नंबर 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल करीब साढ़े 19 घंटे की देरी से लखनऊ आई। ट्रेन नंबर 05284 दिल्ली-मनिहारी स्पेशल 14 घंटे देरी का शिकार हुई। लेट होने के क्रम में 12370 कुंभ एक्सप्रेस साढ़े 10 घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ और 04037 आजमगढ़-दिल्ली गरीब रथ स्पेशल तीन-तीन घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी का शिकार हुईं।