UP uttarakhand News Highlights: लखनऊ में इमारत गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल अस्पताल में कराए गये भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2418484

UP uttarakhand News Highlights: लखनऊ में इमारत गिरने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल अस्पताल में कराए गये भर्ती

UP uttarakhand 7 September 2024 News Highlights: लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हो चुके हैं. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही घायलों को समुचित इलादज मुहैया करवाने को कहा है. उत्तरकाशी बंदरकोट के पास भारी लैंड स्लाइड हुआ है. देश में आज से गणेश उत्सव का आगाज हो गया है.  हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. बरेली में भड़िये ने खेत पर काम कर रहे 4 लोगो पर हमला किया.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 7 September 2024 Highlights:  देश में आज से गणेश उत्सव का आगाज हो गया है. तो वहीं लखनऊ में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. सीएम योगी खुद इस हादसे के बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. बरेली में भड़िये ने खेत पर काम कर रहे 4 लोगो पर हमला किया. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

07 September 2024
19:28 PM
19:09 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 3 लोगों की मौत

लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की घटना अपडेट मरने वालों की संख्या 3 हुई. कुल 27 घायलों को लोकबंधु अस्पताल लाया गया है. तो वहीं 3 को रेफर किया गया है. 

17:57 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में बिल्डिंग गिरने का सीएम ने लिया संज्ञान

7 सितंबर, 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

17:42 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: UPSTF ने 2 करोड़ की ठगी करने वाले किए गिरफ्तार

UPSTF को मिली बड़ी सफलता. एसजीपीजीआई के एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके लगभग 2 करोड रुपए की ठगी करने वाले दो और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार. Stf द्वारा पकड़े गए लोकेश जैन व पवन जैन के पास से एक चार पहिया वाहन वह नगदी एसटीएफ ने किया बरामद. पकड़े गए अभ्युक्तों ने बताया इन लोगों ने एसजीपीजीआई के डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर कॉल करके खुद को पुलिस व सीबीआई अधिकारी बता कर उन्हें डराते धमकाते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली और उनके बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कराए.

17:15 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: पति ने पत्नी को मारी गोली

अलीगढ़ में पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पति ने पत्नी के प्रेम संबंधों के चलते दिया वारदात को अंजाम. पुलिस के सामने आरोपी पति ने महिला को मारी गोली. क्वार्सी थाना क्षेत्र के होली चौक की घटना.

16:41 PM

UP-Uttarakhand News LIVE: विधायक की शिकायत पर जिला अस्पताल का निरीक्षण

महोबा में विधायक की शिकायत पर ए.डी.स्वास्थ्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. असुविधाएं देख नाराज दिखी स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक. बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद मिले सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल. अस्पताल परिसर और वार्ड में गंदगी देख लगाई फटकार. आईसीयू वार्ड सहित वार्डो में एसी बंद देख जांच के दिए निर्देश. ए.डी. ने माना बुंदेलखंड स्वास्थ्य सेवाओं में है सबसे अधिक पिछड़ा. जिला अस्पताल की असुविधाओं को लेकर सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने की थी शिकायत. महोबा जिला अस्पताल का मामला.

14:19 PM

UP uttarakhand News LIVE: श्रावस्‍ती में शौच के लिए गईं मां-बेटी करंट की चपेट में आईं 

श्रावस्ती : श्रावस्‍ती में करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की हालत खराब हो गई. दोनों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया और बेटी का इलाज चल रहा है. दरअसल, दीनामगढ़ गांव में एक किसान ने फसलों को बचाने के लिए खेत में चारों तरफ तार दौड़ाया था, जिसमें करंट दौड़ रहा था. शौच के लिए गई मां और बेटी करंट की चपेट में आ गए. 

14:01 PM

UP uttarakhand News LIVE: हापुड़ नगर पालिका का रिश्वतखोर जेई गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

हापुड़ : हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात जेई को 2 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. नगर पालिका का जेई किसी ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर मोटी रिश्वत ले रहा था. विजिलेंस टीम जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ हापुड़ नगर कोतवाली ले गई. 

13:43 PM

UP uttarakhand News LIVE: बिजनौर में भिखारी ने व्‍यक्ति पर चाकू से किया हमला 

बिजनौर : बिजनौर में एक भिखारी को भीख न देना एक व्‍यक्ति को महंगा पड़ गया. कोतवाली क्षेत्र के नई बस्‍ती इलाके में एक भिखारी द्वारा महिला से रुपयों की मांग की गई. जब महिला ने दी मना किया तो उससे बहस करने लगा. इस पर एक व्‍यक्ति आ गया जब उसने विरोध किया तो भिखारी ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.   

12:43 PM

UP uttarakhand News LIVE: सुलतानपुर डकैती पर अखिलेश ने उठाए सवाल
'लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया'
'जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके पास?'
सोना किसके खजाने में जमा हुआ-अखिलेश

 

12:42 PM

UP uttarakhand News LIVE: कुशीनगर के दशहवा से बड़ी ख़बर 
पिता ने 2 साल के बेटे को 20 हजार में बेचा 
हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए बेटे को बेचा 

 

12:10 PM

UP uttarakhand News LIVE: कुशीनगर मामले पर पुलिस का एक्शन 
पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद किया 
दो आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट 
एक आरक्षी को किया गया लाइन हाजिर 

12:03 PM

UP uttarakhand News LIVE: बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान
विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले
'इजाजत मिले तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा'
'कांग्रेस ने रेसलर्स के साथ मिलकर साजिश रची'

11:44 AM

UP uttarakhand News LIVE: गोरखपुर को सैनिक स्कूल की सौगात 
कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन 
गोरखपुर AIIMS से लोगों को लाभ- CM योगी
2017 के बाद स्कूलों की तस्वीर बदल गई- CM योगी
बेसिक, माध्यमिक स्कूलों को भी आगे बढ़ाया- CM 

 

11:40 AM

UP uttarakhand News LIVE: रोडवेज बस और टैक्ट्रर में हुई भिड़ंत
भिड़ंत के बाद रोडवेज बस में लगी आग
बस में सवार यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
देर रात हापुड़ में कुचेसर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
हादसे में कोई हताहत नहीं
सीतापुर से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस

11:39 AM

UP uttarakhand News LIVE: मुठभेड़ में 4 वन कर्मी हुए घायल
जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट
वन तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

11:38 AM

UP uttarakhand News LIVE: निर्माणाधीन मकान को लेकर विवाद
दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

11:36 AM

UP uttarakhand News LIVE: 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप
तालाब के पास बुजुर्ग महिला से रेप
शोर मचाने पर दो महिलाओं ने बचाया

11:00 AM

UP uttarakhand News LIVE: महिला पर कमेंट करना शोहदों को पड़ा भारी
ग्रामीणों ने शोहदों को बनाया बंधकर 
शोहदों को दोनों हाथ-पैर बांधकर की पिटाई

10:59 AM

UP uttarakhand News LIVE: आलमगीर मस्जिद में कृतिवाशेश्वर शिवलिंग
शिव साधना के बाद योगी का नया संकल्प!
काशी में कहां-कहां औरंगजेब की क्रूरता? 
औरंगजेब की हर निशानी मिटाएंगे 'बाबा'!

10:42 AM

UP uttarakhand News LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. गोरखपुर को सैनिक स्कूल की सौगात. सीएम योगी ने पिस्टल से साधा निशाना. CM ने राइफल से भी निशाना लगाया  

10:35 AM

UP uttarakhand News LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

10:25 AM

UP uttarakhand News LIVE: बागपत में 7 बदमाश गिरफ्तार 

बागपत : बागपत के सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी बदमाश हाईवे पर लूट की घटना की प्लानिंग कर रहे थे. इनके पास से एक पिस्टल, 3 तमंचे और चाकू बरामद किया गया है. 

09:57 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला 
अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी 
गोरखपुर में मुलाकात कर सकते हैं सीएम 
तत्काल ज्वाइनिंग को लेकर कर रहे प्रदर्शन 

 

09:51 AM

UP Uttarakhand News LIVE: 3 साल की लापता मासूम की मिली लाश 
24 घंटे से ज्यादा वक्त से मासूम थी लापता 
बदलापुर कोतवाली का मामला 

09:47 AM

UP Uttarakhand News LIVE: दिव्यांग का PM आवास गिराने का मामला 
SDM सहित 12 लोगों पर FIR के आदेश 
SC-ST कोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश 

 

09:46 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ यूपी में स्टेडियमों के रख रखाव व मरम्मत की निगरानी करने का कोर्ट ने दिया आदेश खेल विभाग को हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने जारी किए निर्देश प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम निर्माण में करोड़ों रुपए के कथित धांधली मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला स्थानीय अधिवक्ता की जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति राजन राय और न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुक्ला ने दिया आदेश याचिका में जिलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम निर्माण को करोड़ों रुपए शासन से हुए मंजूर लेकिन रकम का दुरुपयोग किया गया स्टेडियम ठीक से नहीं बनाए गए

09:43 AM
UP Uttarakhand News LIVE:नोएडा के सेक्टर 126 से बड़ी ख़बर 
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 
दो बदमाशों को लगी पुलिस की गोली 
दोनों बदमाश गिरफ्तार 
09:42 AM
UP Uttarakhand News LIVE:पकड़ा गया आदमखोर गुलदार 
वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद 
गुलदार को देखने के लिए जुटी भीड़ 
09:40 AM
UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव का कार्यक्रम पेश किया उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को होगी जारी 25 दिसंबर से पहले निकायों का गठन हो जाएगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान शहरी विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई पूर्व में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द निकाय चुनाव संपन्न करने के निर्देश दिए थे सरकार ने असमर्थता जताते हुए हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया था राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि 30 अक्टूबर को ओबीसी -एससी -एसटी आयोग की रिपोर्ट पेश होगी। 31 अक्टूबर को आरक्षण का निर्धारण होगा और उसी दिन मतदाता सूची जारी होगी।
09:36 AM
UP Uttarakhand News LIVE:बरेली से बड़ी ख़बर 
भेड़िये ने महिला पर किया हमला 
महिला की हालत गंभीर, इलाज जारी 
09:36 AM
UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज-शाही और पेशवाई को लेकर प्रयागराज में होगी अखाड़ा परिषद की बैठक, सितंबर के आखिर में होगी अखाड़ा परिषद के साधु संतों की बैठक, शाही स्नान से राजसी और पेशवाई को छावनी प्रवेश नाम रखने का प्रस्ताव अखाड़ा परिषद की बैठक में रखा जाएगा, सभी 13 अखाड़ों के साधु संत इस बैठक में शामिल होंगे, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने दी जानकारी, मुगल काल से मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान को शाही स्नान कहा जाता है, कुंभ क्षेत्र में अखाड़ा के संतों के प्रवेश को पेशवाई कहा जाता है, एमपी के सीएम मोहन यादव द्वारा महाकाल की शाही सवारी को राजसी सवारी कहने के बाद से कुंभ में शाही और पेशवाई शब्द को बदलने की उठने लगी है मांग।
09:35 AM
UP Uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर की मेजिस्ट्रेटियल जांच के हुए आदेश जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम लंभुआ को सौंपी जांच
09:34 AM
UP Uttarakhand News LIVE: जंगली जानवर के हमले से दहशत !
भेड़िए का खौफ... दहशत में ग्रामीण  
लाठी-डंडे लेकर कर रहे रखवाली 
09:06 AM
UP Uttarakhand News LIVE: नैनीताल में पकड़ा गया गुलदार 
पिटारिया इलाके में पकड़ा गया गुलदार 
वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद 
09:05 AM

UP Uttarakhand News LIVE: हाथरस सड़क हादसे में बड़ा अपडेट 
मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 17 
करीब 18 लोग हादसे में घायल 
बस और मैक्स गाड़ी में भिड़ंत 

08:46 AM
UP Uttarakhand News LIVE: 69000 शिक्षक भर्ती के आंदोलनरत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम गोरखपुर में मुलाकात कर सकते है हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद ये अभ्यर्थी तत्काल ज्वाइनिंग को लेकर कई दिनो से आंदोलन कर रहे है
08:38 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ ओएनजीसी ने यूपी में 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दिया प्रस्ताव प्रयागराज में बीपीसीएल के साथ रिफाइनरी प्लांट स्थापित करने की तैयारी 12 मिलियन मेट्रिक टन क्षमता वाला पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित होगा प्रयागराज में होगा बड़ा निवेश सृजित होगा रोजगार.
07:55 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ यूपी पुलिस के ऐसे कर्मचारी जिनका चयन 28 मार्च 2005 के पहले हो चुका है उन्हें एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम का विकल्प चुनने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस दौरान चुने गए विकल्प को ही अंतिम माना जाएगा यह विकल्प बाद में बदला नहीं जा सकेगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को चुनते हैं उनके राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस के खाते 30 जून 2025 से बंद कर दिए जाएंगे.
 
07:41 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत लगाने व अपने लिए सीटों पर जोर न देने का निर्णय लिया साप इंडिया गठबंधन के साथ ही हरियाणा में चुनाव लड़ेगी - अखिलेश अखिलेश ने कहा बात सीट की नहीं जीत की है अखिलेश ने कहा इंडिया एलायंस की जो भी पार्टी सक्षम होगी हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे बात दो-चार सीट की नहीं हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है भाजपा की जोड़ तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है
07:40 AM
UP Uttarakhand News LIVE: एक दिन पहले घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची ग़ायब दूसरे दिन धान की खेत में हत्या कर मिला शव
ANCHOR-यूपी जौनपुर ।में  एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । एक तीन साल की मासूम बच्ची घर बाहर खेल समय अचानक ग़ायब हो गई , माँ अपनी बेटी की काफी खोज बिन की वह नही मिली, थक हार महिला थाने में सूचना दी पुलिस दूसरे  दिन घर से 50 मीटर की दूरी पर धान के खेत मे मासूम बच्ची का शव मिलने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मासूम की लास मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
 
आप को बता दे कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव में  घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची अचानक से लापता हो गयी। बच्ची की तलाश में परिजनों संग ग्रामीण भी जुटे रहे। मुरादपुर कोटिला गांव निवासी विपिन कुमार खरवार की लगभग ढ़ाई वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। अचानक घर के बाहर से बच्ची लापता हो गयी। बच्ची के लापता होने से गांव में सनसनी फैल गई। बच्ची की तलाश में परिजन सहित ग्रामीण जुटे रहें। वही एक दिन बाद गाँव के ही एक धान के खेत में बच्ची की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.  सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को सूचना देते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
 
 
07:38 AM
UP Uttarakhand News LIVE: केंद्रीय वन राज्य मंत्री का आदमखोर भेड़िया को लेकर बड़ा बयान।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां पड़ोसी जिले बहराइच, सीतापुर में आदमखोर भेडिया के आतंक को लेकर के केंद्रीय वन पर्यावरण और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भेड़ियों को शूट करने का आर्डर हो गया है उनको पकड़ने के लिए आर्डर हो गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। बहुत ही दुखद घटनाएं हुई हैं हमारे परिवार के छोटे-छोटे बच्चों की जान गई है। हमारा वन विभाग और हमारी सरकार पूरी तरीके से संवेदनशीलता के साथ इस मैटर पर कार्यवाही कर रही है। हमारे ख्याल से कुछ भेड़ियों को शूट किया गया है और कुछ भेड़ियों को पकड़ा भी गया है। वही आदमखोर वीडियो के शिकार हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने को लेकर के केंद्रीय वन, पर्यावरण और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि जो भी मृतक हैं उनके परिवारों को कुछ न कुछ आर्थिक सहायता देने और जो घायल है उन लोगों को भी कुछ न कुछ आर्थिक सहायता देने की बात चल रही है। गोंडा से दिल्ली पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने मनकापुर स्थित अपने मनकापुर कोर्ट पर गोंडा लोकसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को फोन करके सभी समस्याओं के निस्तारित करने के भी निर्देश दिए हैं।
07:11 AM
UP Uttarakhand News LIVE: हरदोई के थाना पाली में तैनात उपनिरीक्षक मृत्युंजय नारायण सिंह को एसपी हरदोई नीरज जादौन ने किया सस्पेंड,उपनिरीक्षक पर आरोप है कि ढाबे पर शराब पीकर खाना खाया और खाने के रुपये नही दिये
07:09 AM
UP Uttarakhand News LIVE: हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 17... अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज हाथरस हादसे के घायल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अलीगढ़-आगरा हाईवे पर रोडवेज बस और मैक्स गाड़ी में शुक्रवार की देर शाम भिड़ंत हो गई. जिसमें 17 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में करीब करीब 18 और लोग घायल हुए हैं. जिनमें से आठ लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया है. यहां जेएन मेडिकल कॉलेज में छह घायल उपचार के लिए पहुंचे. जिनमें से दो बच्चियों को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
06:55 AM
UP Uttarakhand News LIVE:हरदोई में शौच करने गई महिलाओं के साथ दो युवकों ने की छेड़छाड़,ग्रामीणों ने दोनो युवकों को सड़क पर दौड़ाकर पकड़ा,ग्रामीणों ने दोनो युवकों को हाथ बांधकर बैठाया,सूचना के बाद पहुंची पुलिस शाहजहांपुर के रहने वाले दोनों युवकों को ले गई थाने,मझिला थाना क्षेत्र के तेडवा चतुरपुर गांव का मामला
06:49 AM
UP Uttarakhand News LIVE: साहब ! घूस में हिस्सेदारी बढ़वाइए... 
प्राइवेट कर्मचारी का लेटर वायरल 
मैं राजाराम...घूस लेता हूं?
06:48 AM
UP Uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में द्वारिका गंज चौकी प्रभारी अनूप सिंह हेड कांस्टेबल संतोष यादव कूरेभार कस्बा प्रभारी धर्मेंद्र सरोज व कांस्टेबल सुनील पटेल को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने किया लाइन हाजिर
06:43 AM

UP Uttarakhand News LIVE: काशी में औरंगजेब का एक और पाप! 
वाराणसी में एक नहीं...कई ज्ञानवापी 
कोर्ट पहुंचा कृतिवासेश्वर मंदिर का मामला 
आलमगीर मस्जिद को लेकर दावा 

 

06:42 AM

UP Uttarakhand News LIVE: माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल (₹176 करोड़ की लागत से 49 एकड़ में विस्तृत) का लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. दिनांक: 07 सितंबर, प्रातः 09:30.
उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल प्रांगण, गोरखपुर 

06:41 AM

UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी
आज गोरखपुर को सैनिक स्कूल की सौगात 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे लोकार्पण 
CM योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल 

 

Trending news