यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेजी से चल रही हैं. सभी दल अपने-अपने अंदाज में चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी राजनीतिक सक्रियता में कहीं कोई कमी नही दिख रही. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी को लेकर आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा को लेकर अन्य पार्टियों के साथ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) भी जोरदार तैयारी में लगी है. राजनीतिक पार्टियां अपने अपने गाने-वीडियो और नारों से चुनावी माहौल तैयार करने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी को लेकर आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के समर्थकों ने एक गीत गाया है. गीत के बोल हैं ‘योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की’ गीत का वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ के व्यक्तिगत फेसबुक अकॉउंट की वॉल पर पोस्ट किया गया है.
रायबरेली में प्रियंका गांधी के दूसरे दिन के सारे कार्यक्रम रद्द, लौट रही हैं दिल्ली
इस गीत के बोल हैं-
खैर नही अब यूपी में किसी गुंडे बेईमान की।
योगी राज में नही चलेंगी बातें तालिबान की।
योगी में है दम काम ज्यादा बातें कम, हर हर हर बम बम।
कभी ना ऐसा होने देंगे कसम है हिंदुस्थान की।
जो जैसी भाषा समझेगा वैसी हम समझा देंगे।
पाकिस्तान चला जाये जिसे फिक्र है पाकिस्तान की।
योगीराज में नहीं चलेंगी बातें तालिबान की।
जिस मिट्टी में जन्म लिया है उससे बेईमानी क्यों।
यहां कमाना खाना है तो बातें तालिबानी क्यों।
बार बार समझाया फिर भी नादानी करते क्यों।
यूपी बीजेपी की मीडिया कार्यशाला आज, सीखेंगे विपक्ष के हमलों का जवाब देने का हुनर
यह गीत सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं विपक्ष बीजेपी पर हमलावर दिख रहा है. सीएम योगी के समर्थकों द्वारा गाया गया गीत लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस गीत के जरिए न सिर्फ यूपी तालिबानी हरकतों पर रोक लगाने की बात कही है बल्कि पिछले सीएम पांच सालों में योगी राज में हुए कामों को भी जनता के सामने रखा गया.
'आसरा' की बालकनी गिरी, गर्भवती महिला की मौत, तीन घायल, सपा शासन में बने थे क्वार्टर
WATCH LIVE TV