Lucknow news: सपा के पूर्व मंत्री पर गिरी ईडी की गाज, मुंबई स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2061711

Lucknow news: सपा के पूर्व मंत्री पर गिरी ईडी की गाज, मुंबई स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त

Lucknow news: समजावादी पार्टी के पूर्व मंत्री रह चुके गायत्री प्रसाद के मुंबई स्तिथ ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी द्वारा करोड़ों की संपत्ती को जब्त किया गया है. ईडी जल्द इन संपत्तियों को सील करेगी.    

Lucknow news: सपा के पूर्व मंत्री पर गिरी ईडी की गाज, मुंबई स्थित करोड़ों की संपत्ति जब्त

Lucknow news: प्रदेश में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. सोमवार को सपा सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके गायत्री प्रजापति के दो ठिकानों पक छापेमारी की गई है. ये दोनों ठिकानें मुंबई में है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद खनन घोटाले में आरोपी भी रह चुके है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गायत्री प्रजापति के मुंबई में बोरीवली और मलाड स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा. इस छापेमारी में ईडी को जानकारी  मिली थी की मंत्री के परिवारीजनों के नाम पर 6 फ्लैट खदीदे गए है. इनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

सूत्रों के अनुसार, ईडी को जिन छह फ्लैट की जानकारी मिली है, वे गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग, अनिल और बहुओं शिल्पा व पूजा के नाम पर हैं. ये फ्लैट क्रिसेंट ग्रुप और बाला जी कार्पोरेट्स की सोसाइटी में हैं. इनमें से चार फ्लैट मलाड में हैं और दो बोरीवली में हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इन्हें कुर्क किए जाने की संभावना है. ईडी गायत्री की अन्य बेनामी सम्पत्तियों के बारे में पता लगाने के लिए देश के विभिन्न शहरों में लगातार पड़ताल कर रही है. 

यह भी पढ़े- यूपी में INDI गठबंधन को कितना नुकसान पहुंचाएगी बसपा, 20% वोटबैंक के साथ मायावती ने खेला बड़ा दांव

Trending news