विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज खान और उसके बेटे फराज को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से दोनों गाड़ी व रायफल छोड़ फरार हो गए थे. पुलिस हिस्ट्रीशीटर लल्लन के ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अधिकारी कुछ देर में मीडिया से प्रेसवार्ता कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ISI Agent Arrested: यूपी ATS का बहुत बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का जासूस मेरठ से गिरफ्तार


 


 गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था मलिहाबाद इलाका
शुक्रवार को लखनऊ का मलिहाबाद इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था. मोहम्मदनगर गांव में जमीन विवाद में शुक्रवार दोपहर हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान उर्फ सिराज ने अपने बेटे फराज खान, साथी फुरकान और ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपनी भतीजी फरहीन (35), उसके बेटे हंजला (15) और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज (55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  तीन बीघा जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. हत्या करने के बाद दोनों ही मुख्य आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. दोनों को ही लखनऊ पुलिस ने दबोच लिया. शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


UP Politics: यूपी से राज्यसभा में बीजेपी कई चौंकाने वाले चेहरे उतारेगी, 8वीं सीट पर सपा से कांटे की टक्कर


बिगड़ैल मिजाज का लल्लन खान 
लल्लन बचपन से ही बिगड़ैल मिजाज का था. लल्लन तीन भाइयों और पांच बहनों में सबसे छोटा था. उसने मलिहाबाद का पुश्तैनी मकान छोड़ दिया था और राजधानी दुब्बगा में घर बना लिया था. लल्लन का कई दशक तक एक राजनीतिक पार्टी से करीबी नाता रहा. वह जुर्म की दुनिया में एक्टिव था. खबरों की मानें तो  साल 1979 में उसने काकोरी निवासी हबीब नाम के शख्स की हत्या कर दी थी और शव को ईंट भट्ठे में डाल दिया था. खबरों के मुताबिक लल्लन के दो बेटे पोलैंड में रहते हैं. तीसरा छोटा बेटा और घटना में उसका साथ देने वाला फराज उसके साथ दुबग्गा में रहता है. लल्लन कई अवैध कारोबार में लिप्त था.  जमींदार परिवार का लल्लन कबूतरबाजी का शौकीन है. लल्लन का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से गहरा नाता बताया जाता है. वह पोलैंड से प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की तस्करी भी करता था. उसने अपने काले कारोबार के लिए उसने नेपाल में कई ठिकाने बना रखे थे.


सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में समाएगा पूरा भारत, फिल्म सिटी में दिखेगी अयोध्या-काशी के साथ कश्मीर-गोवा की भी झलक