लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को उनके क्षेत्र की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल आनंदीबेन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ समीक्षा बैठक की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई शिक्षा नीति, यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र शुरू किए जाने के निर्देश 
आनंदीबेन पटेल ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर और एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की समीक्षा बैठक कर नई शिक्षा नीति, यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र शुरू किए जाने को दिए निर्देश दिए. राज्यपाल ने शैक्षिक सत्र पर चर्चा करते हुए 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से शासन के निर्देशानुसार परीक्षा कराने और अगले साल प्रमोशन देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए समय सारणी बनाकर शैक्षिक गतिविधियों चलाएं ताकी उस पर सार्थक विचार किया जा सके.


यूपी की सहकारी चीनी मिलों में निकली भर्तियां, अभ्यर्थी 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन


तैयार किया जाए डिजिटल लॉकर
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय उपाधियां सम्बद्ध महाविद्यालय को तो देते हैं किन्तु उनके द्वारा टाइम से वितरण कार्य संपन्न नहीं किया जाता है. अत सही होगा कि इस कार्य के लिए डिजिटल लॉकर तैयार किया जाए जिससे स्टूडेंट की सारी सूचनाएं दर्ज हो जाएं.


सालियां हो तो ऐसी, जूते चुराए नहीं छीनने के लिए जीजा से ही भिड़ गईं और फिर आपस में ही हो गई गुत्थम-गुत्था


महिला प्रधानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं 
उन्होंने कहा की फिलहाल हुए पंचायती चुनाव में बड़ी संख्या में महिला प्रधान चुनकर आई हैं उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए और उनके अंदर की हिचक को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं. इसके साथ ही उन्हें सरकार द्गारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाए. ताकी वो अपनी ग्राम सभा में योजनाओं को लागू करने और शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के साथ उसे क्षयरोग मुक्त ग्राम और कुपोषण मुक्त ग्राम  सभा बना सकें.


शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण होना चाहिए
राज्यपाल ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण होना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालयों को 21 जून को योग दिवस आयोजित करने और जुलाई में वन महोत्सव के दौरान महाविद्यालयों के सहयोग के एक-एक लाख पीपल के वृक्ष लगाने के निर्देश दिए.ऑनलाइन बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता विशेष कार्याधिकारी, शिक्षा डॉ पंकज जानी कुलपतिगण और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.


अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं


बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध, गिनती के दौरान कैदी लापता, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर उठे सवाल


WATCH LIVE TV