अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand915863

अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं

कोरोना तीसरी लहर से बड़ों व बच्चों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के पहले सीएससी मसौधा को गोद लेकर स्पेशल बनाने की तैयारी करने के लिए कहा है

अयोध्या: सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा को लिया गोद, मिलेंगी ये सुविधाएं

मनमीत गुप्ता/अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की सीएससी मसौधा को गोद ले लिया है. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड स्पेशल अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा, जिसमें दस ऑक्सीजन कस्ट्रेटर देने के बाद प्रयोग होने वाले अन्य संसाधनों से लेकर इलाज के लिए चिकित्सकों का ब्यौरा भी केंद्र के प्रभारी से मांगा गया है.

सीएम योगी ने सीएससी मसौधा को गोद लिया
यह अस्पताल कितने बेड का तैयार होगा अभी इसके लिए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. कोरोना तीसरी लहर से बड़ों व बच्चों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के पहले सीएससी मसौधा को गोद लेकर स्पेशल बनाने की तैयारी करने के लिए कहा गया है. शासन की तरफ से सीएमओ को भेजे गए पत्र में संसाधन की कमी व उपलब्ध संसाधनों की सूची तथा केंद्र पर तैनात चिकित्सकों की संख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

कभी देखा है कछुए को इस तरह नहाते हुए नाचते-मटकते! देखिए 'स्लो जानवर’का मस्ती भरा अंदाज

आधे बेड बड़ों के लिए, आधे बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगे
इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अबसार अली की तरफ से स्पेशल लैब, डिजिटल एक्सरे मशीन, कर्मचारी व चिकित्सक की कमियों को दूर करने के अलावा उपलब्ध चिकित्सक की संख्या की सूचना देने को कहा गया है. अवगत कराने को कहा गया है, जिससे इन संसाधनों को केंद्र पर स्थापित कर स्पेशल अस्पताल बनाया जा सके. इस अस्पताल में आधे बेड बड़ों के लिए वह आधे बेड बच्चों के लिए आरक्षित किए जाएंगे.

सीएम ने कोरोना को मात दी है-विधायक
वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले की सीएससी मसौधा को गोद लिए जाने पर अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. सीएससी पूरा बाजार हमने गोद लिया है. सीएससी मसौधा मुख्यमंत्री जी ने लिया है. विधायक ने बताया कि अयोध्या विधानसभा में प्रमुख सीएससी और हॉस्पिटल अपग्रेड हो रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना को मात दी है ये अपने मे बेमिसाल और ऐतिहासिक है.

बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध, गिनती के दौरान कैदी लापता, मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर उठे सवाल

WATCH LIVE TV

Trending news