Ayodhya Special Trains: रामलला दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या दौड़ेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2075200

Ayodhya Special Trains: रामलला दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या दौड़ेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

Lucknow news: लखनऊ से अयोध्या के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन लखनऊ से अयोध्या से बीच कई स्टेशनों पर रुकेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने  लखनऊ से अयोध्या रूट पर राम मन्दिर में दर्शन करने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. 

Memu special train

Lucknow news: अयोध्या में रामलला के दिव्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. 500 सालों का इंतजार 22 जनवरी 2024 को खत्म हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने रामलला की दीदार के लिए सभी रामभक्त बेताब है. आज से ही राममंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज रामलला के दरबार में लाखों श्रद्धालु पहुंचे है. इसी को देखते हुए लखनऊ से अयोध्या के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जा  रही है. ये ट्रेन लखनऊ से अयोध्या से बीच कई स्टेशनों पर रुकेगी. 

पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से अयोध्या रूट पर राम मन्दिर में दर्शन करने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. 25 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए मेमू स्पेशल ट्रेन भी पटरी पर दौड़ेगी. यह ट्रेन लखनऊ से अयोध्या के बीच कई स्टेशनों पर रुकेगी. इसके इलावा प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 
मनकापुर जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए भी ट्रेन का संचालन किया जाना तय हुआ है.

उत्तर रेलवे के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे अयोध्या आने और जाने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखेगा. इस कड़ी में वर्तमान में संचालित ट्रेनों के अलावा हाई क्लास और मध्यम क्लास के यात्रियों के लिए स्पेशल, प्रीमियम और मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मेमू ट्रेनों का रेक बदलकर अच्छी क्वालिटी के रेक लगाए जा रहे हैं. अयोध्या रूट पर ट्रेन के कोच भी पुराने नहीं होंगे.

यह भी पढ़े- UP PCS 2023 Result: पीसीएस परीक्षा परिणाम जारी, देवबंद के सिद्धार्थ और प्रयागराज के प्रेम शंकर टॉपर

Trending news