यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लेकर अन्य कई बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू से ही सियासत हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर टिप्पणी करते हुए इसे भाजपा की वैक्सीन बताया था. अब सोमवार को उनके पिता और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मु़लायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई. ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर वैक्सीन को लेकर सियासत में घमासान मच गया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लेकर अन्य कई बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव पर तंज कसा.
ये भी पढ़ें- आखिर Emoji का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन-सा इमोटिकॉन इस्तेमाल होता है, जानें
डिप्टी सीएम ने कहा माफी मांगे अखिलेश
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपका वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई थी. इसके लिए अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए.
सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद।
आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिएअखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए। pic.twitter.com/GVZHifo9Od— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 7, 2021
वैक्सीन लगवाकर दिया अच्छा संदेश
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा संदेश दिया है. आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे.
एक अच्छा संदेश…
आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे। pic.twitter.com/8UDsipmazK
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 7, 2021
"बेटे द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं''
वहीं, सपा सुप्रीमो के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. पार्टी ने कहा कि 'अगर अखिलेश यादव की मानें तो आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 'भाजपा' की वैक्सीन लगवा ली. अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं... ये आप तय कर लीजिए! हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए!
अगर अखिलेश यादव की मानें तो आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी ने 'भाजपा' की वैक्सीन लगवा ली। अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं... ये आप तय कर लीजिए!
हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए! pic.twitter.com/1QflGyX3bX— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) June 7, 2021
"सही समय पर लगवाई वैक्सीन-स्वास्थ्य मंत्री"
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है. अच्छा है सही समय पर मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवा ली. उनके घर में और भी लोग हैं, उम्मीद करता हूं कि उन लोगों ने भी वैक्सीन लगवा ली होगी.
ये भी देखें- Viral Video: दादा-दादी ने 'लुंगी डांस' पर लगाए ऐसे ठुमके, इंटरनेट पर मचा गया तहलका!
क्या कहा था अखिलेश ने?
इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते. अखिलेश के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
ये भी देखें- दादा जी ने खिलौने वाली साइकिल पर भरे फर्राटे, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा Video!
WATCH LIVE TV