Lucknow mass murder inside story: लखनऊ के होटल में खूनी खेल का कबूलनाम आखिरकार आरोपी ने कर लिया है. सिरफिरे अरशद ने क्यों ले ली अपने ही परिवार के 5 लोगों की जान आइए इनसाइड स्टोरी में जानें.
हैरान करने वाली बात ये हैं कि हत्या का आरोपी इसी परिवार का एक सदस्य है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर युवक ने अपने ही परिवार के लोगों जान क्यों ले ली. इस पूरी वारदात के पीछे की इनसाइड स्टोरी क्या है. आइए जानें
लखनऊ के नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया जब एक 24 वर्षीय युवक अरशद ने अपने ही परिवार के लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों में अरशद की मां अस्मा शामिल है. अरशद की चार बहनें- आलिया (9 वर्ष) है, इसके अलावा अक्सा (16 वर्ष), रहमीन (18 वर्ष) और अल्शिया (19 वर्ष) भी इन पांचों में शामिल हैं. घटना की जानकारी पा कर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक कलह के कारण इस घटना को अरशद ने अंजाम दिया.
आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला आरोपी अरशद को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करवा लिए और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई की जा जारी है. आरोपी अरशद और पांच हत्या के बाद उसके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस भी वहीं पहुंच गई.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो परिवार 30 दिसंबर को नया साल मनाने लखनऊ पहुंचा थआ जहां पर 31 दिसंबर 2024 की रात को 24 साल के अरशद ने अपनी ही मां और चार बहनों को मौत का खूनी खेल खेला.
सामूहिक हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने जानकारी दी है कि नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि 5 लोगों के शव होटल के एक कमरे में मिले हैं. इसके बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह बताई जा रही है.
आरोपी ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने कहा कि मां और बहन को मैंने अपने हाथों से मारा है जिसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. इन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए न जाने कितने जुल्म किए. हमारी किसी ने नहीं सुनी. 10-15 दिन से सर्दी में भटकते हुए हो गए. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरशद ने बताया कि उसे डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो मां और बहन का क्या होगा, ऐसे में उसने उनको मार देने का फैसला किया. अरशद परिवार को पहले अजमेर ले गया और फिर लखनऊ लेकर आया. सभी को होटल में रुकवाया, रात को शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डाला और दुपट्टे से गला दबाया. कुछ की कलाई ब्लेड से काट डासी. इस काम में उसके पिता ने मदद जिसके बाद पिता को उसने रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया व खुद थाने में पहुंच गया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है. उसने ये भी बताया कि परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण उसने ये हत्याएं की है. वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि अरशद बहुत ही गुस्सैल है और साइको है. कुछ दिन पहले ही उसका झगड़ा पड़ोसी दुकानदार से हुआ. इसके बाद छत से खड़े होकर अरशद ने उस पर पत्थर बरसाए. उससे मोहल्ले के लोग दूरी बनाकर रखते हैं.
पड़ोसियों की मानें तो दिल्ली वाले के नाम से मशहूर अरशद का परिवार 12 दिन पहले घर से निकला था और पूरा परिवार दो-दो महीने के लिए कहीं भी गायब हो जाता था. शुरूआत में तो अरशद फेरी करता था पर फिर वो क्या काम करने लगा इस बारे में कोई नहीं जानता. अरशद को लेकर ऐसे भी आरोप लगते हैं कि उसने अपनी बेटी हत्या पूर्व में की थी और उसकी पत्नी कहां चली गई ये भी किसी को नहीं पता है.
वहीं, ध्यान दें कि पांच लोगों की हत्या के मामले में मृतकों में से एक मृतक के हाथ में पुलिस को कट का निशान मिला है. इसके अलावा हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया ये स्पष्ट नहीं हो पाया. ब्लड सैंपल्स कपड़े और और भी कुछ सामान एविडेंस के तौर पर जुटा लिया गया है.