लखनऊ के तेलीबाग चौराहे से जाम खत्म करने के लिए यहां एक फ्लाईओवर प्रस्तावित है. इसके बनने के बाद यहां जाम से एक बड़ी आबादी को राहत मिल सकेगी.
साथ ही एसजीपीजीआई जाने वाले हजारों मरीजों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. रोजाना हजारों लोग एसजीपीआई इलाज के लिए जाते हैं. तो उन्हें तेलीबाग से होकर जाना पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक, तेलीबाग में दो लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा. सेतु निगम को भी इस परियोजना में शामिल किया गया है. इसे बनाने में करीब 165 करोड़ की लागत आएगी.
बता दें कि वर्तमान में तेलीबाग चौराहे पर 6 रास्ते आकर मिलते हैं. लखनऊवासियों को यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम को झेलना पड़ता था. लखनऊ वाले लंबे समय से फ्लाईओवर की मांग कर रहे थे.
तेलीबाग चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण से रायबरेली रोड, आलमबाग रोड, छावनी क्षेत्र एवं वृंदावन योजना के सेक्टर पांच से सेक्टर 22, एसजीपीजीआइ अस्पताल के मरीजों को जाम से नहीं गुजरना होगा.
इतना ही नहीं आगरा एक्सप्रेसवे और कानपुर से आने जाने वाले वाहनों के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी. लखनऊ कैंट से रायबरेली रोड, आलमबाग वीआईपी रोड से शहीद पथ सीधे वाहन आ जा सकेंगे.
बताया गया कि तेलीबाग चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के साथ संयुक्त सर्वे हो चुका है. सिंचाई विभाग से भी एनओसी मांगी गई हैं.
तेलीबाग के अलावा लखनऊ में 6 नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इसमें दिलकुशा-मल्हौर क्रॉसिंग पर भी एक फ्लाईओवर प्रस्तावित है.
भरवारा क्रॉसिंग पर भी फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके बाद भरवारा एसटीपी और एमिटी विश्वविद्यालय पहुंचना आसान हो जाएगा.
इसके अलावा हरौनी-जैतीपुर में फ्लाईओवर का निर्माण 43.89 करोड़ की लागत से होगा. इसके बनने से बनी मोहान राज्य मार्ग पर क्रॉसिंग संख्या 13 पर फ्लाईओवर बनेगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.