उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्या राहुल गांधी के चेहरे पर दांव नहीं लगाएगी? यह सवाल इसलिए है. क्योंकि लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जो पोस्टर दिखा है, वह इसी बात का संकेत दे रहा है.
Trending Photos
संकल्प दुबे/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है जहां अपने मुद्दों और रणनीति को लेकर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है. वहीं, इस बीच प्रियंका गांधी भी 16 जुलाई को लखनऊ पहुंच रही हैं. प्रियंका के इस दौरे के पहले कांग्रेस दफ्तर में लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्या राहुल गांधी के चेहरे पर दांव नहीं लगाएगी? यह सवाल इसलिए है. क्योंकि लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जो पोस्टर दिखा है, वह इसी बात का संकेत दे रहा है. इस लंबे-चौड़े पोस्टर में धान के खेत में उगते सूरज के साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी नजर आई हैं.
डिप्टी CM मौर्य ने अखिलेश-प्रियंका पर साधा निशाना, कहा- पुलिस पर विश्वास नहीं है तो सुरक्षा छोड़ दें
पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर गायब
पोस्टर में राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस के किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई है. यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान राहुल गांधी ने संभाली थी. यह चुनाव कांग्रेस और सपा ने मिलकर एक साथ लड़ा था. वहीं, प्रियंका गांधी के दौरे के पहले कांग्रेस दफ्तर में लगाए गए इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाएंगे आजम खां, एसडीएम समेत तमाम सुरक्षाकर्मी मेदांता पहुंचे
पिछले लोकसभा से ही एक्टिव हैं प्रियंका
आपको बता दें प्रियंका गांधी 16 जुलाई को लखनऊ पहुंच रही हैं बताया जा रहा है कि इस दौरान वह विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ- साथ संगठनात्मक विषयों पर भी विचार-विमर्श करेंगी. लोकसभा चुनाव 2019 के समय से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने समय-समय पर राज्य का दौरा किया है और नीतियों एवं कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. हालांकि, अपने इस पोस्टर से कांग्रेस क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है, यह साफ नहीं है फिर भी इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
WATCH LIVE TV