शुभम पांडे/ लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Goverment) बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए साल 2017 से हर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan ) पर परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात देती आ रही है. ये सौगात इस साल भी जारी है. 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बहनें बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. बहनों को यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसके लिए रोडवेज ने तैयारियां भी शुरू की हैं. वर्कशॉप में सभी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा बहनें उठाएंगी मुफ्त यात्रा का फायदा
पिछले सालों की तुलना में इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक बार फिर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात देकर राहत दी है. सरकार की इस पहल से पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा महिलाएं बसों से सफर कर सकतीं हैं. पिछले साल कोरोना का ग्राफ काफी ऊपर था जिसके चलते कोरोना के डर से कम महिलाओं ने बसों से सफर किया, फिर भी यह संख्या साढ़े सात लाख से कुछ ज्यादा ही रही थी.


सोशल मीडिया पर फर्जी ID से करता था चैट, फिर दोस्ती कर बनाता था शारीरीक संबध, मोबाइल देख पुलिस के उड़े होश


यह है रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा का आंकड़ा
रक्षाबंधन पर पिछले सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सात अगस्त 2017 को जब पहली बार रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी गई थी तो 11.16 लाख बहनों ने अपने भाई के घर जाने के लिए रोडवेज बस से मुफ्त यात्रा की। इसी तरह 26 अगस्त 2018 को राखी के अवसर पर 11.69 लाख बहनें रोडवेज बस से अपने भाई के घर मुफ्त में पहुंची। साल 2019 की 15 अगस्त को रक्षाबंधन पर 12.04 लाख बहनों ने सरकार की बस में मुफ्त यात्रा की सौगात का लाभ उठाया. साल 2020 में सात लाख 65 हजार बहनों ने बसों से निशुल्क यात्रा की थी. 2020 में कोरोना महामारी फैली हुई थी जिसके चलते यह आंकड़ा पिछले सालों के आंकड़ों की तुलना में काफी कम रहा था.


दिल्ली से अयोध्या को जोड़ेगी बुलेट ट्रेन, UP के इन शहरों में भी होगा स्टॉपेज


सभी श्रेणी की बसों में मुफ्त यात्रा
परिवहन निगम की तरफ से सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डिपो/ वित्त को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि परिवहन निगम की सभी बसों में रक्षाबंधन पर्व पर 21 से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक बहनों के लिए सभी श्रेणी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का पालन कराया जाए.


अखिलेश यादव ने सैफई में बच्चियों से बंधवाई राखी, कहा- जनता के बीच लोकप्रिय चेहरे को पार्टी देगी टिकट


रिफंड के संबंध में भी निर्देश जारी
अग्रिम आरक्षण या बुकिंग काउंटर से महिला यात्री के लिए 21 अगस्त की मध्य रात्रि 12 से 22 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक की अवधि में यात्रा प्रारंभ करने के लिए खरीदे गए टिकट राशि के रिफंड के संबंध में भी अधिकारियों की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत ऑनलाइन या एपीआई के माध्यम से खरीदे गए महिला टिकट की धनराशि 22 अगस्त के बाद अपने आप ही ऑनलाइन रिफंड हो जाएगी.


Viral Video: पवन सिंह के Bhojpuri Song पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा


कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन
रक्षाबंधन पर संचालित होने वाली सभी बस सेवाओं में कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षात्मक मानकों को अपनाया गया है. बस के अंदर हैंड सैनिटाइजर मिलेगा. बिना मास्क के बस में एंट्री नहीं होगी. रोडवेज अफसरों ने अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए सभी मास्क पहन कर आएं.


क्या कहते हैं एआरएम?
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को घर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर रोडवेज बसों को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. सभी श्रेणी के बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी जाएगी. इससे पहले भी सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी. लाखों बहनों ने इसका फायदा उठाया था. सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा.


गाइडलाइन का कराया जाएगा पालन
उत्तर प्रदेश में साल 2017 से रोडवेज बसों से राखी के अवसर पर बहनों को योगी सरकार ने मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी. तबसे लेकर अब तक यह सिलसिला जारी है. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा महिलाओं के सफर करने की उम्मीद है. साल 2019 में 12 लाख से ऊपर महिलाओं ने मुफ्त सफर किया था तो 2020 में कोरोनावायरस के कारण यह संख्या सात लाख 65 हजार के करीब थी. कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया है.


WATCH LIVE TV