उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने लड़कियों के अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था.
Trending Photos
श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने लड़कियों के अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था. दोस्ती करने के बाद उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करता था. पुलिस को आरोपी के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं.
शारीरिक संबध बनाने के बाद करने लगा ब्लैकमेल
शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में 7 अगस्त को एक FIR दर्ज कराई थी. उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबध बनाए. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं.अब वह ब्लैकमेल कर रहा है और घर पर पति को भी सब पता चल गया है.
दिल्ली से अयोध्या को जोड़ेगी बुलेट ट्रेन, UP के इन शहरों में भी होगा स्टॉपेज
पुलिस के भी उड़ गए होश
क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जांच करते हुए शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खंगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गये. उसके पास से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. इसके साथ ही सैकड़ो लड़कियों के साथ चैटिंग और उनके कांटेक्ट नंबर भी मिले है.
रोज इतनी लड़कियों से करता था चैट
शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है. उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता, आयुष अग्रवाल, अंकुर ओमर, नेहा अग्रवाल, सौम्या ओमर आदि के नाम से आईडी बना रखी है.अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है. बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है. अंकुर शेखर का निकनेम है.
Viral Video: पवन सिंह के Bhojpuri Song पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, चारों ओर हो रही चर्चा
इन राज्यों के लड़कियों को भी ले रहा था झांसे में
कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है. शेखर ने इसके अलावा आगरा, शाहजहांपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज के साथ ही दिल्ली, मुंबई, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से रोजाना चैट करके उन्हें अपने झांसे में ले रहा था. शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है. उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला. शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता था. शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीड़िताओं से संपर्क करने का प्रयास करेगी. इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउंट भी खंगाले जाएंगे.
WATCH LIVE TV