यूपी-बिहार वालों के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, बस के धक्के मत खाइए टिकट कराइए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand887523

यूपी-बिहार वालों के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, बस के धक्के मत खाइए टिकट कराइए

उत्तर रेलवे प्रशासन ने आज रात से ही 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैं, ये ट्रेने यूपी-बिहार के लिए चलेंगी

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन लगने से मजदूरों में भगदड़ की स्थिति है, क्योंकि उन्हें पिछले साल का लॉकडाउन का वो कठिन दौर याद आ रहा है. उन्हें सबसे ज्यादा डर इस बात का है कि कहीं लॉकडाउन की अवधि बढ़ न जाए, इसीलिए अपने-अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं, मजदूरों की इस दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने 5 विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया है, ये ट्रेने दिल्ली से आज 20 अप्रैल रात से ही चलेंगी.

यात्रियों से रिजर्वेशन की अपील
उत्तर रेलवे आज से जिन 5 स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है, उनमें सिर्फ स्लीपर और सेकेंड क्लास के डिब्बे होंगे, लेकिन इसमें सवार होने के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि स्टेशन पर जाने से पहले रिजर्वेशन जरूर करवा लें. रिजर्वेशन रेलवे की रिजर्वेशन खिड़की के अलावा इंटरनेट (IRCTC.CO.IN) पर भी कराया जा सकेगा.

पटना के लिए स्पेशल, ट्रेन कहां-कहां रुकेगी?
पटना के लिए विशेष ट्रेन 04482 आज 20 अप्रैल की रात 11:15 बजे से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी. गाड़ी रास्ते में कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, मुगलसराय या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन में रुकेगी.

सहरसा के लिए ट्रेन, कहां-कहां रुकेगी?
जानकारी के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल से रात में 11:15 बजे सहरसा के लिए ट्रेन चलेगी. रास्ते में ये स्पेशन ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

कल भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे से मिली सूचना के अनुसार 04476, नई दिल्‍ली-भागलपुर समर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 21 अप्रैल को नई दिल्‍ली से रात 11:15 बजे प्रस्‍थान करेगी, रास्ते में ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं. या मुगलसराय, पटना, पटना साहिब, फतुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, किउल, कजरा,  अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतानगंज स्‍टेशनों पर रुकेगी.

कल रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेन
21 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रात में 11:45 बजे रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन 04478 चलेगी. ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औरनिहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, छपरा, कानपुर, सुरेमानपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशन पर रुकेगी.

दरभंगा के लिए परसों एक ट्रेन
दिल्ली से दरभंगा के लिए 22 अप्रैल को रात 11: 55 बजे विशेष ट्रेन चलेगी. 04480 नंबर की ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया और भटनी से होते हुए गुजरेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news