Special Trains For UP: त्योहार पर घर जाने के लिए चाहिए कन्फर्म टिकट? यूपी में फेस्टिवल के लिए घोषित स्पेशल ट्रेनों की देखें लिस्ट
Special Trains for Festival: त्योहार पर ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे त्योहारों पर विशेष ट्रेनें इस बार भी चलाने वाली है.
Special Trains for Festival: दुर्गापूजा हो या दीपावली या फिर छठ पूजा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. त्योहारी सीजन में वेटिंग से यात्रियों को इससे बहुत राहत मिलने वाली है. 09031 बांद्रा-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल तीन अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक हर एक गुरुवार को संचालित होगी. 09032 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल वापसी में 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर एक शनिवार को संचालित होगी और लखनऊ होकर बांद्रा पहुंचेगी. 09421 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर एक शनिवार को गुजरात के साबरमती से संचालित की जाएगी और साबरमती से सात अक्टूबर से दो दिसंबर तक 09422 हर सोमवार को संचालित होगी.
आनंदविहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से आनंदविहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ संचालित की जाएगी. 6, 13, 20, 27 अक्टूबर, 3, 10, 17 नवंबर को 04062 आनंदविहार-बरौनी स्पेशल आनंदविहार से सुबह के 9 बजे चलेगी और शाम के 5:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी और सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. लौटते हुए 04061 बरौनी-आनंदविहार स्पेशल 7, 14, 21, 28 अक्टूबर व 4, 11, 18 नवंबर को बरौनी से सुबह के आठ बजे से संचालित होगी और रात के 10:10 बजे लखनऊ पहुंचकर सुबह के 10:10 बजे ट्रेन आनंदविहार पहुंचेगी. थर्ड एसी के 16 कोच ट्रेन में रखे जाएंगे.
दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ
सात फेरों के लिए 04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल वाया लखनऊ चलाने का फैसला किया गया है.
ट्रेन कब कब चलेगी-
आनंदविहार से 24, 28, 31 अक्टूबर को और 4, 7, 11 व 14 नवंबर को.
मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्टूबर को और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को.
पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल पुणे से सुबह 6:50 बजे चलेगी और भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल होते हुए अगले दिन सुबह के 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन शाम के चार बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. लौटते हुए 01416 गोरखपुर से 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर दिन शाम के 5:30 बजे चलकर यह ट्रेन रात के 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी और फिर दूसरे दिन सुबह सवा तीन बजे पुणे पहुंच जाएगी.
और पढ़ें- Lucknow News: पीएम आवास नहीं मिला तो लखनऊ में लाभार्थियों ने डूडा ऑफिस में काटा हंगामा