आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके मोदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ क्षेत्र के मंत्री, महापौर, महानगर अध्यक्ष और विधायक शामिल हुए.
Trending Photos
मौर्य शुक्ला/लखनऊ: भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत अनेक दिग्गजों ने उनको श्रद्धांजलि दी है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती दिवस पर बीजेपी लखनऊ महानगर की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश के सीएम Yogi ने उनको नमन किया.
भारत की अखंडता के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी
सीएम योगी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की अखंडता के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी और अपनी जान भी दी. भारत की और ओद्योगिक विकास की गति क्या होनी चाहिए इसकी चिंता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया. कांग्रेस की सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों से अलग हटकर देश के लिए आवाज उठाई.
माँ भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2021
मुखर्जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में लड़ाई लड़ी. आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके मोदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ क्षेत्र के मंत्री, महापौर, महानगर अध्यक्ष और विधायक शामिल हुए.
आज श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर उनके द्वारा देश की अखंडता, विकास और शिक्षा जगत के लिए किए गए योगदान को स्मरण करते हुए डॉ. मुखर्जी जी को सभी प्रदेशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। pic.twitter.com/ej0mQcdfPW
— Yogi Adityanath myogiadityanath) July 6, 2021
श्यामा प्रसाद मुखर्जी
6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बैरिस्टर और शिक्षाविद थे. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई.
11 मई 1953 में मुखर्जी को बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान उनको गिरफ्तार किया गया था. 23 जून 1953 को जेल में ही उनका निधन हो गया था. बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही वो पहले शख्स थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था.
बाइक और साइकिल छोड़ स्केटिंग से की खाने की होम डिलीवरी, सोशल मीडिया पर छाया Swiggy Boy
WATCH LIVE TV