कई अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में भी तैनात किया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी सरकार ने गुरुवार को बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 51 डाक्टरों (संयुक्त निदेशक ग्रेड) का ट्रांसफर किया है. प्रदेश में 17 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) भी बदले गए हैं. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर को संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक (लखनऊ) बनाया गया है. जबकि डॉ. मनोज अग्रवाल को सीएमओ लखनऊ बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग विभागों में फेरबदल किए जा रहे हैं.
इन जिलों को मिले नए सीएमओ
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार लखनऊ के अलावा गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, मऊ, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, अयोध्या, कुशीनगर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, उन्नाव और ललितपुर में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है. वहीं कई अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारतीय संसद भवन में लगे हैं उल्टे पंखे? बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह
यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट
डॉ. हरगोविंद सिंह सीएमओ गाजीपुर बने. डॉक्टर जीएसबी लक्ष्मी को सीएमओ जौनपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डॉ संतोष कुमार चक सीएमओ भदोही बनाए गए हैं. इसके साथ ही डॉ. श्याम नारायण दुबे सीएमओ मऊ बने. डॉ. तन्मय कक्कड़ सीएमओ बलिया बने. वहीं, डॉ. नानक सरन सीएमओ प्रयागराज बनाए गए हैं. पूरी लिस्ट नीचे देखें-:
ये भी देखें- Surprising Video: इस हाथी ने बनाई खुद की तस्वीर! देखें कैसे सूंड में ब्रश पकड़कर कर रहा पेंटिंग
WATCH LIVE TV